
नेपोटिज्म पर छिड़ी बहस के बीच बोलीं सोनम कपूर- पिता के कारण मेरे पास विशेष अधिकार
क्या है खबर?
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड तक हर कोई सिर्फ नेपोटिज्म पर चर्चा कर रहा है।
सुशांत के फैंस ने इंडस्ट्री की कई स्टार किड्स और फिल्मी हस्तियों को नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के लिए ट्रोल करना शुरु कर दिया है। इन्हीं में से एक सोनम कपूर को भी लगातार निशाना बनाया जा रहा है।
हालांकि, अब उन्होंने इन ट्रोलर्स को जवाब देते हुए चुप्पी तोड़ दी है।
जवाब
मुझे सब देने के लिए मेरे पिता ने की कड़ी मेहनत- सोनम कपूर
सोनम ने एक ट्वीट में लिखा, 'आज फादर्स डे पर मैं एक बात कहना चाहती हूं, हां मैं अपने पिता की बेटी हूं और हां मैं उनकी वजह से यहां हूं और हां मुझे कुछ विशेष अधिकार भी मिले हैं।'
उन्होंने आगे लिखा, 'यह अपमान नहीं है, मेरे पिता ने कड़ी मेहनत की है मुझे यह सब देने के लिए और यह मेरा कर्म है जहां मैं पैदा हुई हूं और मुझे गर्व है कि मैं उनकी बेटी हूं।'
प्रतिक्रिया से बचाव
पोस्ट के बाद कमेंट सेक्शन किया बंद
सोनम ने इसके बाद अपना कमेंट सेक्शन भी बंद कर दिया। ताकि कोई उस पर किए किसी भी कमेंट न देख सके।
इस पर एक यूजर ने सवाल किया तो सोनम ने जवाब देते हुए कहा, 'हां मैंने अपने कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरे 64 वर्षीय माता-पिता भी इससे गुजरें।'
उन्होंने कहा, 'मैं ऐसा डर कर नहीं कर रही, बल्कि मैं अपने मानसिक स्वास्थ्य और मेरे माता-पिता के लिए कर रही हूं।'
ट्विटर पोस्ट
देखिए सोनम कपूर का ट्वीट
Today on Father’s Day id like to say one more thing, yes I’m my fathers daughter and yes I am here because of him and yes I’m privileged. That’s not an insult, my father has worked very hard to give me all of this. And it is my karma where I’m born and to whom I’m born. I’m proud
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) June 21, 2020
जानकारी
कई सितारों ने किया ट्विटर से किनारा
सुशांत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर जैसे मशहूर फिल्मी हस्तियों को निशाना बनाया जा रहा है, उसके चलते कई सितारों ने तो ट्विटर को अलविदा ही कह दिया है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा, आयुष शर्मा, साकिब सलीम और जहीर इकबाल जैसे नाम शामिल हैं।
बहिष्कार
सुशांत का कर दिया था बहिष्कार
सुशांत ने 14 जून को बांद्रा में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह सिर्फ 34 साल के थे।
खबरों के मुताबिक फिल्म इंडस्ट्री बड़ी हस्तियों ने उनका बहिष्कार कर दिया था जिसके कारण वह डिप्रेशन में चले गए थे। इसी वजह से अब सुशांत के फैंस पूरी फिल्म इंडस्ट्री पर भड़क गए हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार वह पिछले छह महीनों से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे।