
सोनाली बेंद्रे के हाथ में लगी चोट, वीडियो देख परेशान हुए प्रशंसक
क्या है खबर?
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, हाल ही में सोनाली को मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया, जहां वह हाथ में प्लास्टर बांधे नजर आईं।
सोनाली ने बताया कि गिरने की वजह से उनके हाथ में चोट लग गई है और डॉक्टरों ने उन्हें प्लास्टर बांधने की सलाह दी।
सोनाली का यह वीडियो वायरल होते ही उनके प्रशंसक काफी परेशान हो गए हैं।
वीडियो
टूट गया हाथ- सोनाली
सोनाली हवाई अड्डे पर मौजूद पैपराजी से बात करते हुए कहती हैं, "टूट गया हाथ। गिर गई तो टूट गया।"
चिंतित प्रशंसक सोनाली के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'आप जल्द ठीक हो जाइए।' एक लिखते हैं, 'ये क्या हो गया?' वीडियो पर कमेंट करते हुए एक ने लिखा, 'जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।'
काम के मोर्चे पर बात करें तो सोनाली इन दिन फिल्म 'बी हैप्पी' में नजर आ रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#SonaliBendre spotted with an injured hand, wishing her a speedy recovery! 🙏❤️ pic.twitter.com/ZxfXhcEMN7
— Take One Filmy (@TakeOneFilmy) March 25, 2025