क्या सोनल चौहान के साथ बनने जा रही सुपरस्टार नागार्जुन की जोड़ी?
क्या है खबर?
साउथ के सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन की फिल्म 'द घोस्ट' काफी समय से सुर्खियों में है। इसकी घोषणा तो काफी पहले हो गई थी, लेकिन अभी तक इसकी शूटिंग शुरू नहीं हो पाई है।
दरअसल, फिल्म के लिए निर्माताओं को नागार्जुन के अपोजिट लीड हीरोइन नहीं मिल रही है। अब खबर है कि इसके लिए अभिनेत्री सोनल चौहान से संपर्क किया गया है। चर्चा तो यह भी है उन्हें फिल्म में साइन कर दिया गया है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
रिपोर्ट
नागार्जुन और सोनल की जोड़ी से निर्माताओं को बड़ी उम्मीदें
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, फिल्म 'जन्नत' से मशहूर हुईं सोनल चौहान, नागार्जुन की हीरोइन बनेंगी। निर्माताओं को लगता है कि नागार्जुन के अपोजिट 'द घोस्ट' में सोनल सबसे ज्यादा फिट बैठेंगी।
दोनों की जोड़ी नई होगी और उनकी केमिस्ट्री भी दर्शकों को बेहद पसंद आएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि जब सोनल से इस फिल्म के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने भी इसमें खासी दिलचस्पी दिखाई।
हालांंकि, अभी इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
सोनल ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया, लेकिन इमरान हाशमी के साथ 2008 में आई फिल्म 'जन्नत' ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम जोया था। लोग उन्हें आज भी जन्नत गर्ल या जोया नाम से पुकारते हैं।
अभिनेत्रियां
फिल्म से जुड़ चुका है काजल अग्रवाल और जैकलीन का नाम
नागार्जुन की फिल्म 'द घोस्ट' में पहले अभिनेत्री काजल अग्रवाल को साइन किया गया था, लेकिन प्रेग्नेंसी की वजह से उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया।
इसके बाद जैकलीन को इस फिल्म की हीरोइन बताया जा रहा था, लेकिन मीडिया रिपोर्टों की मानें तो जैकलीन फिलहाल सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामे में फंसी हैं और इसलिए निर्माता-निर्देशक उन्हें फिल्म में लेकर कोई चांस नहीं लेना चाहते।
लिहाजा जैकलीन को फिल्म से बाहर कर दिया गया।
शुरुआत
अगले छह महीने में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
एक्शन थ्रिलर फिल्म 'द घोस्ट' का निर्देशन प्रवीन सतारू कर रहे हैं। फिल्म में अभिनेत्री गुल पनाग भी एक खास भूमिका में नजर आएंगी।
फिल्म की शूटिंग में देरी हो रही है इसके दो ही कारण है। पहला हीरोइन का फाइनल ना होना और दूसरा कोरोना वायरस।
फिल्म बाहरी लोकेशन पर शूट होनी है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते आउटडोर शूट फिलहाल टाल दिया गया है। अगले छह महीने में फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल शुरू होगा।
फिल्में
पहले भी साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं सोनल
अगर 'द घोस्ट' में सोनल की एंट्री हो जाती है तो यह पहला मौका नहीं होगा, जब वह साउथ की किसी फिल्म में दिखाई देंगी। इससे पहले जब 'जन्नत' रिलीज हुई थी, उसी साल सोनल को तेलुगु फिल्म 'रेनबो' में देखा गया था।
वह 'लीजेंड' और 'शेर' जैसी तेलुगु फिल्मों में भी छोटे-मोटे रोल निभाती दिखीं।
जल्द ही सोनल तेलुगु फिल्म 'F3: फन एंड फ्रस्ट्रेशन' में दिखेंगी। इस फिल्म में वैंकटेश, वरुण तेज और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में हैं।