
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी कहां होगी? तारीख से लेकर मेहमानों तक, जानिए सबकुछ
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। खबर है कि वह अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।
अभी तक इसको लेकर ना तो सोनाक्षी-जहीर और ना ही उनके परिवार ने आधिकारिक तौर से कुछ कहा है।
हालांकि, इस असमंजस की स्थिति के बीच सोनाक्षी की शादी को लेकर बहुत सी जानकारियां सामने आई हैं।
आइए जानें कब, कहां और किनके बीच होगी सोनाक्षी-जहीर की शादी।
शादी की तारीख
23 जून को 'बैस्टियन' में होगा कार्यक्रम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी, अभिनेता जहीर के साथ मुंबई में 23 जून को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।
खबरों का बाजार गर्म है कि सोनाक्षी और जहीर रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे। उसके बाद 23 जून को शाम में रिसेप्शन पार्टी होगी, जिसमें तमाम बॉलीवुड हस्तियां शामिल होंगी।
दोनों की शादी का कथित ऑडियो निमंत्रण पत्र भी ऑनलाइन सामने आया है, जिसके मुताबिक शादी का कार्यक्रम शिल्पा शेट्टी के रेस्तरां बैस्टियन में होगा।
निमंत्रण
ऑडियो निमंत्रण हुआ वायरल
सोनाक्षी और जहीर की शादी के कथित ऑडियो निमंत्रण पत्र को एक मैगजीन कवर की तरह बनाया गया है।
निमंत्रण पत्र में लिखा है, "पिछले 7 सालों से हम साथ हैं। सारी खुशियां, प्यार और कई रोमांच हमें इस पल तक ले आए हैं। वह पल जब हम एक-दूसरे के कथित गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड से एक-दूसरे के पति-पत्नी बन जाएंगे। आखिरकार... यह जश्न आपके बिना अधूरा होगा, इसलिए 23 जून को सबकुछ छोड़कर हमारे साथ पार्टी में आएं। वहां मिलते हैं।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वायरल निमंत्रण:
Sonakshi Sinha And Zaheer Confirm Wedding in LEAKED Audio Invite pic.twitter.com/zbC9iyyGu0
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) June 13, 2024
ड्रेस कोड
क्या होगा शादी का ड्रेस कोड?
जोड़ी ने मेहमानों के लिए ड्रेस कोड भी रखा है। सभी को फॉर्मल और फेस्टिव कपड़े पहनने हैं, वहीं लाल रंग से परहेज करने का निर्देश दिया गया है।
सोनाक्षी और जहीर के शादी के निमंत्रण में यह भी कहा गया है कि समारोह रात 8 बजे शुरू होगा।
22 जून को जुहू स्थित उनके पारिवारिक घर पर भी जश्न मनाया जाएगा। इसमें केवल करीबी दोस्तों और परिवार के लोगों को ही आमंत्रित किया गया है।
पुष्टि
पूनम ढिल्लों और हनी सिंह को मिला शादी का कार्ड
दिग्गज अभिनेत्री पूनम ढिल्लों और गायक हनी सिंह को सोनाक्षी और जहीर की शादी का कार्ड मिला है।
पूनम ने दोनों को आशीर्वाद देते हुए कहा, "मैं सोनाक्षी को शुभकामनाएं देती हूं। बहुत प्यारा निमंत्रण भेजा है उन्होंने। भगवान करे वे बहुत खुश रहे।"
हनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपनी सबसे अच्छी दोस्त सोनाक्षी की शादी में शामिल हो पाऊं। सोना-जहीर को शुभकामनाएं!! भोलेनाथ उन पर कृपा करें।"
मेहमान
ये हस्तियां होंगी शादी में शामिल
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, सोनाक्षी-जहीर की शादी की पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े नाम शामिल होंगे।
उनके अनुसार, सिन्हा और रतनसी परिवार के अलावा, दोनों के करीबी दोस्त आयुष शर्मा, हुमा कुरैशी और वरुण शर्मा को आमंत्रित किया है, जिनके साथ उनकी गहरी दोस्ती है।
मेहमानों की सूची में 'हीरामंडी' टीम का नाम भी शामिल है। संजय लीला भंसाली, फरदीन खान, ताहा शाह बदुश्शा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा को भी शादी का निमंत्रण भेजा गया है।
जानकारी
ऐसे हुई थीं दोनों के इश्क की शुरुआत
जहीर और सोनाक्षी की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी, जिसका आयोजन सलमान खान ने किया था। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों की दोस्ती जल्द प्यार में बदल गई थी। तभी से दोनों एक-दूसरे के साथ रिश्ते में हैं।