सोनाक्षी सिन्हा के हाथ लगी विशाल राणा की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म, अभिनेत्री ने जताई खुशी
क्या है खबर?
सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर खबरों का हिस्सा बनी हुई हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
अब 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज से पहले सोनाक्षी के हाथ विशाल राणा की फिल्म लगी है, जिसका शीर्षक फिलहाल तय नहीं है।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान करण रावल ने संभाली है। फिल्म की कहानी रोमांस और थ्रिल से भरपूर होगी।
सोनाक्षी
फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी
सोनाक्षी ने करण और विशाल के साथ तस्वीर साझा खुशी जाहिर की।
उन्होंने लिखा, 'जब तीन लोग, जो अपने काम से प्यार करते हैं, उसके प्रति जुनूनी होते हैं और दर्शकों को रोमांचित करने के लिए एक साथ आते हैं तो आपको एक रोमांटिक थ्रिलर मिलती है। इस फिल्म में एक ऐसा मोड़ होगा, जिसे आप नहीं भूल पाएंगे।'
उन्होंने लिखा, 'निर्माता विशाल राण और निर्देशक करण रावल के साथ एक फिल्म पर सहयोग करने में खुशी हो रही है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
SONAKSHI SINHA TO STAR IN VISHAL RANA’S ROMANTIC-THRILLER… #SonakshiSinha will head the cast of a romantic-thriller, produced by #VishalRana [of #EchelonProductions].
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 29, 2024
The film - not titled yet - will be directed by debutant #KaranRawal. pic.twitter.com/rhnIQAE7lm