Page Loader
सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा सहित इन हस्तियों ने छोड़ा ट्विटर

सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा सहित इन हस्तियों ने छोड़ा ट्विटर

Jun 21, 2020
12:08 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह से सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड तक एक बार फिर से नेपोटिज्म पर बहस शुरु हो गई है। सुशांत के फैंस ने इंडस्ट्री के कई लोगों पर निशाना साधना शुरू किया है। इसी के चलते पिछले कुछ वक्त से कई फिल्मी हस्तियां लगातार ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं। अब इस बीच अभिनेत्री सोनीक्षी सिन्हा ने शनिवार को ट्विटर छोड़ने का ऐलान कर दिया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

आग लगे बस्ती में, मैं अपनी मस्ती में- सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए दी है। इस पर उन्होंने लिखा, 'अपने मानसिक स्वास्थ्य को बचाने की दिशा में सबसे पहला कदम है खुद को नेगेटिविटी से दूर रखना। ट्विटर इन दिनों कुछ ऐसा ही बन चुका है। इसलिए मैं अपना अकाउंट डिएक्टिवेट कर रही हूं। बाय दोस्तों, पीस आउट।' सोनाक्षी ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'आग लगे बस्ती में, मैं अपनी मस्ती में! बाय ट्विटर।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

देखिए सोनाक्षी सिन्हा का पोस्ट

अन्य हस्ती

साकिब सलीम ने भी बनाई ट्विटर से दूरी

सोनाक्षी के अलावा साकिब सलीम ने भी ट्विटर से दूरियां बनाने फैसला किया है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'जब हम पहली बार मिले थे, तो आप अच्छे थे। भावनाओं को व्यक्त करने, ज्ञान इकट्ठा करने और दृष्टिकोणों को समझने का एक मंच था। लेकिन, अब सभी नफरत में खो गए हैं।' साकिब ने आगे लिखा, 'एक जगह जो कि बदमाशों से भर गई है। एक जगह जहां गाली देना एक सामान्य बात है।'

मजबूर

दयालुता कहीं खो गई है- साकिब

साकिब ने लिखा, 'पिछले कुछ दिनों ने मुझे यह सोचने के लिए मजबूर कर दिया है कि मुझे अपनी जिंदगी में इस तरह की ऊर्जा की जरूरत नहीं है, जहां मैं नफरत के लिए रहूं, जहां दयालुता खो जाती है।' उन्होंने आगे लिखा, 'यह मुझे एहसास दिलाता है कि मुझे अपने चारों तरफ ऐसे लोगों, चीजों, और वाइब्स की जरूरत है जो मुझे प्रतिबिंबित करते हैं कि मैं क्या बनाना चाहता हूं और मैं कैसा महसूस करना चाहता हूं।'

जानकारी

99 हजार फॉलोअर्स को दिया धन्यवाद

उन्होंने लिखा, 'मेरे लगभग 99 हजार फॉलोअर्स के प्यार के लिए उनका धन्यवाद। हम अन्य प्लेटफार्मों के माध्यम से जुड़े रहेंगे, लेकिन अभी के लिए, ट्विटर पर नहीं। एक ऐसी दुनिया में जहां आप कुछ भी हो सकते हैं, दयालु बनें! आपका पूर्व प्रेमी।'

ट्विटर पोस्ट

देखिए साकिब का ट्विटर पोस्ट

आयुष

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने भी ट्वविटर छोड़ा

गौरतलब है कि सोनाक्षी और साकिब के बाद सलमान खान के जीजा और अभिनेता आयुष शर्मा ने भी ट्विटर छोड़ने की घोषणा कर दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा, '280 शब्द किसी भी इंसान को परिभाषित करने के लिए कम हैं लेकिन 280 शब्द फेक न्यूज, नफरत और नकारात्मकता फैलाने के लिए काफी हैं। इस मानसिकता के लिए साइन अप नहीं किया था। खुदा हाफिज'

इंस्टाग्राम पोस्ट

देखिए आयुष शर्मा का पोस्ट

जानकारी

सलमान खान की फिल्म नोटबुक के जहीर इकबाल ने ट्विटर को किया अलविदा

वहीं सलमान खान निर्मित फिल्म 'नोटबुक' ने बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता जहीर इकबाल ने भी ट्विटर को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपने एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है, 'गुडवाय ट्विटर'

आरोप

बॉलीवुड पर लगे सुशांत को उकसाने के आरोप

सुशांत की मौत के बाद कई यूजर्स ने सलमान खान, स्टार किड्स, और कई बड़ी हस्तियों पर निशाना साधा है। सुशांत के फैंस ने इन पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। बता दें कि, सुशांत ने 14 जून को बांद्रा में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। सुशांत के चाहने वालों का कहना है कि बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों ने उन्हें परेशान कर दिया था।