Page Loader
'हीरामंडी' को लेकर उत्साहित हैं सोनाक्षी सिन्हा, बोलीं- मैं हमेशा खलनायक की भूमिका निभाना चाहती थी
विलेन बनने को बेकरार हैं सोनाक्षी सिन्हा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aslisona)

'हीरामंडी' को लेकर उत्साहित हैं सोनाक्षी सिन्हा, बोलीं- मैं हमेशा खलनायक की भूमिका निभाना चाहती थी

Apr 25, 2024
06:56 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। संजय लीलाा भंसाली के निर्देशन में बनी यह सीरीज 1 मई को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है। इस वेब सीरीज में सोनाक्षी पहली बार खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगी, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं। हाल ही में सोनाक्षी ने 'हीरामंडी' में अपने किरदार को लेकर बात की।

बयान

मैं 'हीरामंडी' को लेकर काफी उत्साहित हूं- सोनाक्षी 

ई-टाइम्स के साथ खास बातचीत में सोनाक्षी ने कहा, "मैं हमेशा एक खलनायक की भूमिका चाहती थी क्योंकि मेरे पापा शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्म 'काला पत्थर' के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी और यह मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। मैं 'हीरामंडी' में अपनी भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हूं।" उन्होंने आगे कहा, "मैं सिर्फ अच्छे किरदार और अलग-अलग भूमिकाएं निभाना चाहता हूं और यह मेरी तरफ से यह प्रयास लगातार जारी है। "

हीरामंडी

'हीरामंडी' में नजर आएंगे ये सितारे

'हीरामंडी' भंसाली के करियर की पहली वेब सरीजी है। इस सीरीज में ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, फरदीन खान और अध्ययन सुमन, शेखर सुमन और ताह शाह जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। इस सीरीज में देश की आजादी के दौरान तवायफों की जीवनशैली उनके संघर्ष के बारे में दिखाया जाएगा। यह सीरीज उस दौर में लेकर जाएगी, जब हमारा देश आजादी के लिए लड़ाई लड़ रहा था और उसी दौरान एक हीरामंडी जैसा लोक भी था।