
सोनाक्षी सिन्हा ने की विवेक अग्निहोत्री की पुलिस से शिकायत, जानिए क्या है मामला
क्या है खबर?
देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन किया गया है। इस कारण सभी लोग अपने घरों में बंद हो गए हैं।
स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और सिनेमाघर भी हालात सामान्य होने तक बंद कर दिया गया है।
वहीं ऐसे में सभी फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग भी रोक दी गई है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा हुआ कि अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री की शिकायत पुलिस को कर डाली।
आइए जानें क्या है मामला।
सोशल मीडिया
विवेक अग्निहोत्री ने शेयर की थी सोनाक्षी की तस्वीर
दरअसल, विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा की एक तस्वीर पोस्ट की थी।
इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इस समय में कौन शूटिंग करता है?'
इसके बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स सोनाक्षी को काफी ट्रोल करने लगे थे। उनका मानना था कि सोनाक्षी लॉकडाउन तोड़कर अभी भी शूटिंग कर रही हैं।
हालांकि, अब सोनाक्षी ने अपनी एक पोस्ट के जरिए ही विवेक अग्नीहोत्री पर भड़कते हुए उन्हें करारा जवाब दिया है।
जवाब
सोनाक्षी सिन्हा ने इस तरह की बोलती बंद
सोनाक्षी ने अपनी पोस्ट में मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, 'एक्यक्यूज मी मुंबई पुलिस और उद्धव ठाकरे ऑफिस, इस समय में लोगों को अफवाहें और झुठ फैलाने से रोकने की क्या प्रक्रिया है? एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते पूछ रही हूं। मैं घर बैठकर सोशल डिस्टेंसिग का पूरा ध्यान रख रही हूं और कोई शूटिंग नहीं कर रही।'
अब सोनाक्षी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ट्विटर पोस्ट
सोनाक्षी ने की मुंबई पुलिस से शिकायत
Excuse me @MumbaiPolice , @OfficeofUT what is the procedure to stop people from spreading rumors and fake news at a time like this? Asking for a responsible citizen, sitting at home, practicing social distancing and NOT shooting - ME 🙋🏻♀️ pic.twitter.com/piKLznKjoo
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) April 13, 2020
जवाब
विवेक अग्निहोत्री की सफाई पर भी सोनाक्षी ने दिया मुंहतोड़ जवाब
विवेक ने अपने अगले ट्वीट में सफाई देते हुए कहा, 'यह आपके बारे में नहीं था मैं एक खबर पर चुटकी ले रहा था।'
सोनाक्षी ने इस पर कहा, 'आपने यहां किसी को टैग नहीं किया। आपने तस्वीर का कोई सोर्स नहीं बताया। न तो आपने मुझ पर हमले करने वालों को कोई जवाब दिया और न ही स्पष्टिकरण किया। रूल नंबर 1, किसी की तस्वीर मत पोस्ट करों। रूल नंबर 2, स्पष्ट करो तंस किस पर कस रहे हो।'
ट्विटर पोस्ट
अन्य ट्वीट में सोनाक्षी ने विवेक को समझाए नियम
U haven’t tagged who ur taking a dig at,nor did u mention source of the picture.Nor hv u replied or clarified to anyone attacking me after ur statement.Rule no.1 of taking a dig - dont post someone else's picture 2 take a dig at someone else,be specific.Thank u goodbye 👋🏼 https://t.co/x9yN1IrceZ
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) April 13, 2020
वर्क फ्रंट
इस फिल्म में नजर आने वाली हैं सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें पिछली बार सलमान खान के साथ फिल्म 'दबंग 3' में देखा गया था।
फिलहाल वह अपनी आगामी फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।
इस फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, एमी विर्क और नोरा फतेही जैसे सितारों को भी देखा जाने वाला है।
फिलहाल लॉकडाउन की वजह से इसकी भी शूटिंग रोक दी गई है।