सलमान से शादी करने आई थीं सोमी अली, अभिनेता ने यह कहकर तोड़ दिया था दिल
सलमान खान का नाम यूं तो अब तक कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है। वह पाकिस्तानी अभिनेत्री सोमी अली को भी डेट कर चुके हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन और कैटरीना कैफ की तरह सोमी के साथ भी उनका अफेयर जगजाहिर था। हाल ही में सोमी ने सलमान के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपने दिल की बात सलमान को बताई थी तो उन्होंने क्या प्रतिक्रिया दी थी। आइए जानते हैं सोमी ने क्या कुछ कहा।
जब सोमी को सलमान ने कहा- मेरी गर्लफ्रेंड है
सोमी ने एक इंटरव्यू में बताया, "हम नेपाल जा रहे थे। मैं सलमान के बगल में बैठी थी। मैंने उनकी तस्वीर निकालकर उन्हें दिखाई और कहा, मैं आपसे शादी करने आई हूं। सलमान ने जवाब दिया, मेरी गर्लफ्रेंड है। मैंने कहा, कोई बात नहीं।" सोमी ने बताया, "एक साल बाद जब मैं 17 साल की हुई तो हमारा अफेयर शुरू हो गया। सलमान ने ही मुझे पहले 'आई लव यू' कहा था। मुझे उन्हें मनाने की जरूरत नहीं पड़ी थी।"
सोमी ने की सलमान के घरवालों की तारीफ
सोमी ने कहा, "सलमान के घरवाले बहुत अच्छे हैं। मैंने उनके माता-पिता से जो सीखा, उसका कोई मुकाबला नहीं। उनका घर कभी लॉक नहीं होता था। हर रोज लोग आते-जाते थे। वे उनसे प्यार से पेश आते और खाना खिलाते थे।" उन्होंने कहा, "सलमान के घर का दरवाजा हमेशा सबके लिए खुला रहता था। एक और सीख मिली कि हम सब एक हैं। वे किसी धर्म में भेदभाव नहीं करते। सलमान के घरवाले हर धर्म का सम्मान करते हैं।"
क्यों खत्म हुआ सलमान से रिश्ता?
सोमी ने कहा, "सलमान और उनके माता-पिता से मैंने बहुत कुछ सीखा है। उनसे यह सीखने को मिला कि किसी भी रिश्ते में अगर आप खुश नहीं हैं तो आपको अपनी राहें अलग कर लेनी चाहिए। नाखुश रहकर साथ रहने से अलग होना बेहतर है।" उन्होंने कहा, "सलमान और मेरे रिश्ते में भी यही हुआ था। सालों एकसाथ रहने के बाद हम अलग हो गए थे। उसके बाद मैंने वापस अमेरिका जाने का फैसला कर लिया था।"
सलमान के साथ खुश नहीं थीं सोमी
सोमी ने कहा, "अगर आप अपने साथी से नाखुश हैं तो ऐसी रिलेशनशिप को जबरदस्ती खींचने का कोई मतलब नहीं होता। जब बार-बार आपको पार्टनर की तरफ से सिर्फ और सिर्फ दुख ही मिल रहा हो तो इस तरह का फैसला लेना जरूरी हो जाता है।" उन्होंने कहा, "समाज क्या कहेगा, इस बात की चिंता ना करते हुए एक ऐसा फैसला लें, जो आपके लिए सही हो। रिश्ते में प्यार के साथ विश्वास, सम्मान और समझदारी होना जरूरी है।"
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
सोमी, सलमान संग फिल्म 'बुलंद' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थी, लेकिन यह फिल्म बन नहीं पाई। सोमी 'अंत', 'यार गद्दार', 'तीसरा कौन', 'आओ प्यार करें', 'आंदोलन', 'माफिया' और 'चुप' जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रहीं, लेकिन वह बॉलीवुड में अपनी पहचान नहीं बना पाईं।