सोमी अली बोलीं- सोनू निगम ने मेरा फायदा उठाया, मालूम नहीं था वो इतना गिर जाएंगे
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली अक्सर अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। पिछले दिनों उन्होंने सलमान के साथ अपने रिश्ते पर कई खुलासे किए थे, वहीं अभिनेता की पूर्व प्रेमिकाओं ऐश्वर्या राय और संगीता बिजलानी के बारे में भी बात की थी। हाल ही में सोमी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर गायक सोनू निगम पर कई आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि सोनू ने उनके साथ धोखा किया और उनका इस्तेमाल किया।
दूसरों के सामने अच्छे बनते हैं सोनू?
इंस्टाग्राम पर सोमी ने अपना एक वीडियो साझा किया है और इसके साथ लिखा है, 'लोग ऐसे ही होते हैं और इसी तरह से वो आपका फायदा उठाते हैं। सोनू दूसरों के वीडियो बनाते हैं, जिन्होंने उनके साथ गलत बर्ताव किया है। मैं हैरान हूं। मेरे मन में इस इंसान के लिए बहुत इज्जत थी, लेकिन यह भी सच है कि किसी किताब को उसके कवर पेज से नहीं आंकना चाहिए।'
उसने मुझे धोखा दिया- सोमी
सोमी ने लिखा, 'मेरा विश्वास करिए मुझे धोखा दिया गया है। मैं इसके बारे में कल्पना भी नहीं कर सकती। मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि जिसने ऐसा मेरे साथ किया है, वो सोनू निगम है। उससे बचकर रहें। उसने मेरा इस्तेमाल किया और मेरे साथ गलत व्यवहार किया। ऐसे लोग समाज विरोधी होते हैं। फिर भी मुझे उसके गाने अच्छे लगते हैं। बस मुझे उम्मीद नहीं थी कि वो इतना नीचे गिर जाएंगे।'
सोमी के टॉक शो में आए थे सोनू
सोमी आगे लिखती हैं, 'कुछ साल पहले, मैंने लंदन में एक छोटा सा टॉक शो शुरू किया और मैंने कुछ लोगों का इंटरव्यू लिया। उस टॉक शो में मौजूद एक व्यक्ति (इशारों-इशारों में सोनू) ने समझदारी से बात की और मैं सचमुच हैरान रह गई। उसे सुनकर लगा कि ये वाकई समझदार इंसान है, लेकिन बाद में जब मैंने उसके ही फायदे के लिए उससे संपर्क किया तो उसने मेरे मैसेज का जवाब नहीं दिया।'
अपना मकसद पूरा करने मेरे शो में आए सोनू- सोमी
सोमी लिखती हैं, 'उसने शो में आने के लिए कोई पैसा भी नहीं लिया था, क्योंकि हमारे पास प्रायोजक नहीं थे। बाद में पता चला कि जिसकी मैं इज्जत करती हूं, वो सज्जन मेरे शो में एक मकसद से आए थे। उनका उद्देश्य किसी दूसरे इंसान से बदला लेना था। जिससे मैं मुंबई में जुड़ी हुई थी। वो इसलिए शो में आया था, जिससे वो मेरे एक्स को साबित कर सके कि दखो मैं तुम्हारे एक्स के शो में हूं।'
सोनू ने बनाया सोमी का बेवकूफ
सोमी के मुताबिक, उन्होंने बाद में सोनू के फायदे के लिए उनसे संपर्क करने की खूब कोशिश की, लेकिन उन्होंने उन्हें नजरअंदाज किया और बात करने से इनकार कर दिया। सोमी ने सोनू की तुलना गिरगिट से की और कहा कि उन्होंने उनका बेवकूफ बनाया।