पेप्सी से कोलगेट तक, केके के ये जिंगल दिला रहे गुजरे जमाने की याद
संगीत जगत के मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) ने दुनिया को अलविदा कह दिया। केके ने दोस्ती, प्यार और जुदाई पर कई आइकॉनिक गाने गाए हैं जो उनके प्रशंसकों को बीते दौर में ले जाते हैं। सिर्फ हिट गाने ही नहीं, केके ने कई विज्ञापनों के मशहूर जिंगल भी गाए हैं। आइए, आपको बताता हैं केके के गाए हुए ऐसे ऐड जिंगल के बारे में, जो आपको गुजरे जमाने में ले जाएंगे।
जब दीवारों को सजाना हो
नेरोलैक पेंट के विज्ञापन का जिंगल 'जब दीवारों को सजाना हो' बचपन के प्राइम टाइम की यादों का हिस्सा है। कम ही लोग जानते हैं कि इस गाने के पीछे केके की आवाज है। टीवी का ये जिंगल 90 के दशक में जन्में लोगों की यादों का अहम हिस्सा है।
देश की धड़कन
हीरो होंडा के विज्ञापन का मशहूर जिंगल 'देश की धड़कन' भी केके का गया हुआ है। टीवी पर जब भी यह जिंगल बजता लोगों की नजरें टीवी पर टिक जातीं। केके की आवाज कुछ ऐसी थी कि यह जिंगल लोगों की धड़कनों में उतर गया। अब फैन्स सोशल मीडिया पर इस जिंगल को शेयर कर केके के जाने का दुख जता रहे हैं।
ये दिल मांगे मोर
पेप्सी के मशहूर 'ये दिल मांगे मोर' गाने को भी केके ने अपनी आवाज से अमर बनाया है। उन दिनों क्रिकेट मैच के बीच होने वाले ब्रेक में ये जिंगल खूब सुना जाता था। ये जिंगल टीवी ही नहीं, रेडियो की भी जान था। अब 1992 वर्ल्ड कप के समय का एक विज्ञापन वायरल हो रहा है। जिसमें शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, शाहिद कपूर और काजोल नजर आ रहे हैं।
कोलगेट जेल
90s के बच्चे इस विज्ञापन को भला कैसे भूल सकते हैं। अपनी ऊर्जा और आवाज से केके ने इस विज्ञापन को बिल्कुल हटके बना दिया। कोलगेट का यह विज्ञापन उन दिनों टीवी पर सबसे ज्यादा दिखने वाले विज्ञापनों में से एक था। इस ऐड में ऐश्वर्या राय का पुराना अवतार भी देखने को मिल रहा है। बता दें ऐश्वर्या और सलमान खान पर फिल्माए गए 'तड़प-तड़प' के गाने से ही केके को शोहरत मिली थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
गायक केके ने अपने करियर की शुरुआत जिंगल से की थी। उन्होंने करीब 35,000 जिंगल गाए हैं। 1999 क्रिकेट वर्ल्डकप में उन्होंने भारतीय टीम के लिए 'जोश ऑफ इंडिया' गाया था।
कोलकाता में हुआ था केके का निधन
31 मई को केके कोलकाता में एक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुती दे रहे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बुधवार शाम उनका पार्थिव शरीर कोलकाता से मुंबई लाया गया। गुरुवार को लोगों ने केके के अंतिम दर्शन किया जिसके बाद परिवार ने उनका अंतिम संस्कार किया। केके अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं।