'हाउसफुल 4' का ट्रेलर रिलीज़, ट्विटर यूज़र बोले- दीवाली में पटाखें नहीं फिल्म होनी चाहिए बैन
'हाउसफुल 4' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज़ हो गया है। फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित है। इसमें किरदार, 1419 और 2019 के अलग-अलग टाइम जोन में नजर आ रहे हैं। इसमें कॉमेडी का भरपूर डोज डाला गया है। वहीं, सोशल मीडिया पर ट्रेलर को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। तो आइए जानते हैं यूजर्स 'हाउसफुल 4' के ट्रेलर को कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
ट्रेलर में दिखेगी कई फिल्मों की झलक
ट्रेलर के रिलीज़ होते ही फैन्स फिल्म से जुड़े सीन्स और डायलॉग पर मीम्स और वन लाइनर्स बना रहे हैं। ट्रेलर में कई सीन्स और डायलॉग आपको 'पद्मावत', 'बाहुबली' और 'बाजीराव मस्तानी' की भी याद दिलाएंगे।
ट्रेलर को मिल रहा मिला-जुला रिस्पॉन्स
एक यूज़र ने 'हाउसफुल 4' पर रिएक्शन देते हुए लिखा है कि दीवाली में पटाखों को बैन करने के कैंपेन के बजाय लोगों को दीवाली पर इस फिल्म को बैन करने का कैंपेन चलाना चाहिए। वातावरण और खूबसूरत त्योहार दोनों ही बचे रहेंगे। एक दूसरे यूज़र ने लिखा है कि फिल्म 100 करोड़ का भी कलेक्शन नहीं कर पाएगी। वहीं, एक और यूज़र ने ट्रेलर देखते ही फिल्म को सुपरहिट बता दिया है।
देखें यूज़र्स का रिएक्शन
एक और यूज़र का रिएक्शन
ट्रेलर में अक्षय की कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त
वहीं, ट्रेलर की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग कमाल लग रही है। तीनों अभिनेत्री कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े मार्डन-वेस्टर्न लुक में कमाल दिख रही हैं। ट्रेलर से समझ आ रहा है कि हैरी (अक्षय) को पिछले जन्म की सारी बातें याद आ जाती हैं जिसके बाद पूरा कंफ्यूजन शुरू होता है। क्या फिर से इतिहास दोहराया जायेगा या इस समस्या से छुटकारा पाया जाएगा यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
ट्रेलर के बीच में नवाज की भी झलक
ट्रेलर के बीच में नवाजुद्दीन की भी झलक दिखाई देती है। नवाज, 'सेक्रेड गेम्स' का फेमस डायलॉग, "कभी-कभी लगता है कि अपुन ही भगवान है" कहते दिख रहे हैं। वहीं, राणा डग्गुबाती की झलक भी काफी मजेदार लग रही है।
दीवाली पर रिलीज़ होगी फिल्म
'हाउसफुल 4' के निर्दशन की बात करें तो फरहाद से पहले इसे साजिद खान डायरेक्ट कर रहे थे। लेकिन #MeToo में आरोप लगने के बाद उन्हें हटा दिया गया। इसे साजिद नादियादवाला ने प्रोड्यूस किया है। अक्षय, कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, के अलावा इसमें रितेश देशमुख, बॉबी देओल, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, राणा दग्गुबाती और चंकी पांडेय जैसे सितारें अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं। 'हाउसफुल 4' इसी साल दीवाली के मौके पर रिलीज़ होगी।