Page Loader
नागा चैतन्य ने पहनाया मंगलसूत्र तो शोभिता धुलिपाला की आंखों में आ गए आंसू, देखें वीडियो 
नागा चैतन्य ने पहनाया मंगलसूत्र तो शोभिता धुलिपाला की आंखों में आ गए आंसू (तस्वीर: एक्स/@iamnagarjuna)

नागा चैतन्य ने पहनाया मंगलसूत्र तो शोभिता धुलिपाला की आंखों में आ गए आंसू, देखें वीडियो 

Dec 05, 2024
10:51 am

क्या है खबर?

सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी के बेटे नागा चैतन्य जानी-मानी अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने 4 दिसंबर को अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में सात फेरे लिए। नागा और शोभिता की शादी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। अब दोनों की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नागा अपनी पत्नी शोभिता को मंगलसूत्र पहनाते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो

नागार्जुन ने बजाईं सीटियां

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जब नागा अपनी पत्नी शोभिता को मंगलसूत्र पहनाते हैं तो अभिनेत्री की आंखों में आंसू आ जाते हैं। इस रस्म के दौरान वह काफी भावुक नजर आईं। इसके बाद नागार्जुन ने खूब सीटियां बजाईं। नागा और शोभिता के इस वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'बहुत-बहुत बधाई, खूबसूरत वीडियो।' एक अन्य ने लिखा, 'नागार्जुन ने सीटी बजाकर इस पल को और खूबसूरत बना दिया।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो