Page Loader
इन टीवी सितारों ने छोटे शहरों से निकलकर बनाई बड़ी पहचान, बने आलीशान घरों के मालिक
जानिए किन कलाकारों के पास हैं करोड़ों रुपये के घर

इन टीवी सितारों ने छोटे शहरों से निकलकर बनाई बड़ी पहचान, बने आलीशान घरों के मालिक

लेखन पलक
May 05, 2024
02:57 pm

क्या है खबर?

छोटा पर्दा भी बड़े पर्दे की तरह ही बड़ा होता जा रहा है। यहां काम करने वाले कलाकार भी खूब पैसा कमा रहे हैं। आप टीवी कलाकारों की कमाई का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि छोटे-छोटे शहरों से आए कुछ कलाकारों ने अपनी मेहनत की कमाई से मुंबई में करोड़ों का घर खरीद लिया है। आज हम आपको ऐसे ही टीवी कलाकारों के बारे में बताएंगे, जो छोटे घरों से निकलकर बड़े आलीशान घरों के मालिक बने।

#1

कपिल शर्मा

पंजाब के अमृतसर में गरीबी में पले कपिल शर्मा ने अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के चलते लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया है। आलम यह है कि उनके प्रशंसक उन्हें कॉमेडी किंग कहकर पुकारते हैं। वह 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। कपिल इनके लिए करोड़ों रुपये लेते हैं। ऐसे में आज उनके पास मुंबई में 15 करोड़ रुपये का सपनों का घर है।

#2 और #3

श्वेता तिवारी और सुम्बुल तौकीर खान

श्वेता तिवारी छोटे पर्दे की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार हैं। उनकी दीवानगी घर-घर के लोगों के बीच देखने को मिलती है। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में जन्मीं श्वेता ने काफी संघर्ष किया है, लेकिन आज वह अपने दम पर मुंबई में 6 करोड़ रुपये का घर खरीदने में सफल रही हैं। 'इमली' और 'बिग बॉस 16' में धमाल मचाने वाली सुम्बुल तौकीर खान मध्य प्रदेश से हैं। आज वह अंधेरी में 2 करोड़ रुपये के घर की मालकिन हैं।

#4 और #5

दिव्यांका त्रिपाठी और रुबीना दिलैक

दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। मध्य प्रदेश की रहने वाली दिव्यांका के पास मुंबई में 10 करोड़ों रुपये का भव्य घर है, जिसमें वह अपने पति विवेक दहिया के साथ रहती हैं। शिमला में जन्मी रुबीना दिलैक ने भी अपने मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है। छोटे घर से ताल्लुक रखने वाली अभिनेत्री अब रानियों की तरह 6 से 8 करोड़ रुपये के घर में रहती हैं।

#6 और #7

शहीर शेख और प्रियंका चाहर चौधरी

कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता शहीर शेख किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्हें इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम अभिनेताओं में गिना जाता है और उन्होंने काफी संघर्ष के बाद यह मुकाम हासिल किया है। उनके पास 6 करोड़ रुपये का घर है। कलर्स के सीरियल 'उडारियां' और 'बिग बॉस 16' के जरिए पहचान पाने वाली प्रियंका चाहर चौधरी भी आज करोड़ों के घर की मालकिन हैं। अभिनेत्री के पास 3 से 4 करोड़ रुपये का घर है।