Page Loader
आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाली पहली भारतीय फिल्म 
'सितारे जमीन पर' ने दुनियाभर में किया ये कमाल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aamirkhanactor_/)

आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाली पहली भारतीय फिल्म 

Jul 04, 2025
08:16 pm

क्या है खबर?

आमिर खान फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। एक ओर जहां फिल्म की कहानी की तारीफ हो रही है, वहीं आमिर अपने अभिनय के लिए भी खूब वाहवाही लूट रहे हैं। यही वजह है कि फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की खूब भीड़ जुट रही है। अब इस फिल्म ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो इससे पहले काेई नहीं कर पाया।

कारनामा

बनी भारत की पहली ऐसी फिल्म

'सितारे जमीन पर' भारत की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसमें सभी प्रमुख सुलभता विशेषताएं शामिल हैं। इसमें बंद कैप्शन, ऑडियो डिस्क्रिप्शन और भारतीय सांकेतिक भाषा शामिल हैं, जिसके बाद देखने, सुनने की शक्ति या बोलने की अक्षमता वाले दर्शक भी सम्मान और स्वतंत्रता के साथ फिल्म का आनंद ले सकते हैं। 'सितारे जमीन पर' भारत की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसे हर तरह का शख्स देख और समझ सकता है।

विशेषताएं

फिल्म की स्क्रीनिंग में जोड़ी गईं ये खास चीजें

'सितारे जमीन पर' पहली फिल्म है, जिसने थिएटर रिलीज के लिए तीनों फीचर को एक साथ शामिल किया है। क्लोज्ड कैप्शन ऑन-स्क्रीन डायलॉग और साउंड डिस्क्रिप्शन प्रदान करते हैं, जिससे सुनने में अक्षम लोगों को कहानी और पृष्ठभूमि ऑडियो संकेतों दोनों का समझने में मदद मिलती है। उधर ऑडियो डिस्क्रिप्शन सुविधा में एक वॉयसओवर जोड़ा जाता है, जो भाव, हरकतें और सेटिंग का वर्णन करता है, जिससे फिल्म उन लोगों के लिए आसान हो जाती है, जो देख नहीं पाते।

कदम

आमिर की खास पहल

आमिर खान प्रोडक्शंस ने विकलांगता अधिवक्ताओं और एक्सएल सिनेमा की टीम के साथ मिलकर समावेशी मनोरंजन के लिए नए इंडस्ट्री मानक स्थापित करने की दिशा में एक साहसिक कदम उठाया है। यह फिल्म न केवल भारतीय सिनेमा के लिए, बल्कि वैश्विक सिनेमा के लिए भी एक ऐतिहासिक क्षण है। भारतीय सांकेतिक भाषा को शामिल करना XL सिनेमा ऐप के जरिए संभव हुआ है, जो उपयोगकर्ताओं को उनके मोबाइल डिवाइस पर रीयल-टाइम ISL दुभाषिया तक पहुंचने की इजाजत देता है।

कमाई

'सितारे जमीन पर' का दुनियाभर में बज रहा डंका

'सितारे जमीन पर' 20 जून को रिलीज हुई थी। भारत में इस फिल्म की कुल कमाई 135.65 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, वहीं दुनियाभर में इसने अब तक 211.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म का निर्देशक आरएस प्रसन्ना ने किया है। आमिर ने खुद इस फिल्म का निर्माण अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मिलकर किया है। 'सितारे जमीन पर' में आमिर की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा के साथ बनी है।