
'बंदा': मनोज बाजपेयी की अदाकारी के कायल हुए निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की, कही ये बात
क्या है खबर?
मनोज बाजपेयी भारतीय सिनेमा के चुनिंदा बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं।
मौजूदा वक्त में वह अपनी कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसने 23 मई (मंगलवार) को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर दस्तक दे दी है।
'बंदा' में मनोज की अदाकारी कमाल की है, जिसके चलते समीक्षक और दर्शक अभिनेता की तारीफ करते थक नहीं रहे।
इन सबके बीच अब 'बंदा' के निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की ने मनोज की तारीफ की है।
बयान
बेहद शानदार अनुभव था- कार्की
इंडियन एक्सप्रेस को कार्की ने कहा, "मनोज के साथ शूटिंग करना एक शानदार अनुभव रहा। एक द्दश्य की शूटिंग के दौरान मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे।"
उन्होंने कहा, "फिल्म में एक शॉट है, जब दोनों किरदारों के लिए ही बहुत कमजोर क्षण है। बच्ची बहुत तनाव में है। उस दौरान मनोज की अदाकारी का मैं कायल हो गया। आपको फिल्म देखकर पता चलेगा। जब आप उस दृश्य को देखेंगे तो वह लंबे समय तक दर्शकों के जेहन में रहेगा।"