
सिंगर उदित नारायण को मिली धमकी, कॉलर बोला- तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा
क्या है खबर?
गायक उदित नारायण को लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं।
इन कॉल्स में उन्हें और उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है।
कॉल्स के अलावा उदित को धमकी भरे मैसेज भी आ रहे हैं।
कॉल्स से परेशान होकर उदित ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।
उदित ने हाल ही में खुद इस पर बात की और बताया कि धमकी देने वाला उन्हें क्या-क्या बोल रहा है।
इंटरव्यू
कॉल करने वाले ने कहा था तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा- उदित
बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में उदित ने बताया, "6 अप्रैल, 2019 को सुबह सात बजे मुझे एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा था, तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा, यह सुनकर मैं डर गया। मैंने उस नंबर पर कई बार कॉल किया तो वह नंबर या तो उपलब्ध नहीं होता था या फिर स्विच ऑफ होता है।"
आगे बताया, "उस नंबर से दोबारा कॉल नहीं आई लेकिन दूसरे नंबर्स से आई।"
खुलासा
कॉल करने वाले ने खुद को बताया था रवि पुजारी- उदित
उदित ने बताया कि 17 जुलाई को उन्हें फिर से कॉल आई थी। उस समय वह 'सुपरस्टार सिंगर' की शूटिंग कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि उस समय वह अपनी वैनिटी वैन में रेडी हो रहे थे। आगे बताया कि कॉल करने वाले ने कहा था कि वह रवि पुजारी बोल रहा है और मुझे वसूली की रकम चाहिए।
उदित ने आगे कहा कि रवि इस समय जेल में बंद है तो मुझे लगा कि यह कॉल फेक है।
बयान
अभी तक नहीं पता चल पाया कुछ- उदित
उदित ने आगे बताया कि परेशान होकर उन्होंने अपने मैनेजर को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के लिए कहा था। उन्होंने बताया कि अभी तक इस बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
परिचित
हुसैन ने भेजे धमकी भरे मैसेज- उदित
बातचीत में उदित ने यह भी बताया कि हुसैन अली नाम का शख्स भी उन्हें काफी परेशान कर रहा है।
उदित ने कहा, "वह दरभंगा का रहने वाला है और हमारा परिचित व्यक्ति है। उसे जब भी जरूरत होती थी मैं उसकी मदद कर देता था।"
आगे बताया, "अब वह पिछले दो महीने से लगातार कॉल कर रहा है। जब मेरे मैनेजर ने उसे कॉल करनेे के लिए मना किया तो उसने धमकी भरे मैसेज भेजे।"
बातचीत
परिवार को नहीं बताया कुछ- उदित
उदित ने कहा, "सिर्फ ये बुरा लगता है कि जब हमने किसी का कुछ बिगाड़ा नहीं, तो ऐसा क्यों हो रहा है।"
उदित ने यह भी बताया कि इन कॉल्स के बारे में उन्होंने अपने परिवार के किसी भी सदस्य को कुछ नहीं बताया क्योंकि वह किसी को परेशान नहीं करना चाहते थे।
वहीं, इस समय उदित के घर के बाहर सुरक्षा और बढ़ा दी गई है और पुलिस उचित कार्रवाई कर रही है।