शिबानी कश्यप का बॉलीवुड पर निशाना, कहा- इंडस्ट्री अपने कैंप के लोगों को देती है मौका
मशहूर गायिका शिबानी कश्यप अपनी बेहतरीन गायकी के लिए जानी जाती हैं, लेकिन फिर भी उन्हें बॉलीवुड में पिछले कई वर्षों से काम ही नहीं मिला है। इन दिनों लाइव शो में व्यस्त रहने वाली गायिका और संगीतकार ने फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें दरकिनार करने वाले वक्त को याद करते हुए बॉलीवुड पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि बॉलीवुड में कैंप हैं, जहां सिर्फ उनके गायकों और संगीतकारों को ही काम करने का मौका मिलता है।
बॉलीवुड में गाना चाहती हैं शिबानी
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड का रुख करने के पीछे बॉलीवुड में उन्हें एक कोने में धकेले जाने और राजनीति को वजह बताया था। इसके बाद से ही कई सितारे इंडस्ट्री के खिलाफ खुलकर बात कर चुके हैं। ऐसे में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान शिबानी ने कहा कि वह फिल्मों के लिए गाने के लिए तैयार हैं, लेकिन वह ऐसे दरवाजे पर दस्तक देने में विश्वास नहीं करती हैं जो खुलेंगे ही नहीं।
बाहरी को नहीं मिलता आसानी से प्रवेश
शिबानी ने बताया कि बॉलीवुड में कैंप बने हुए हैं, जहां उनके गायक और संगीतकार पहले से ही तय होते हैं। उनके मुताबिक, यहां किसी और को आसानी से प्रवेश मिलता ही नहीं है इसलिए उस रास्ते पर चलने की कोशिश करने का कोई मतलब नहीं है। ऐसे में शिबानी अब बस इतना चाहती हैं कि उनका संगीत लोग सुने और उन्हें दर्शकों का प्यार मिलता रहे, जो उन्हें लाइव शो से मिल भी रहा है।
सुपरहिट गाना देने के बाद भी सफर नहीं हुआ आसान
शिबानी से जब सवाल किया गया कि क्या उन्हें कभी परेशानी हुई और खुद को सबसे अलग सा महसूस किया है? इस पर उन्होंने कहा, "मेरा पहला गाना हो गई है मोहब्बत सुपरहिट था और मुझे लगा कि अब मुझे कोई नहीं रोक सकता। मुझे लगा कि मेरा सफर आसान होगा, लेकिन मैं गलत थी।" उन्होंने कहा, "मुझे चुनौतियों का सामना करना पड़ा। मुझे ऐसा लग रहा था कि आगे बढ़ने के लिए मुझे किसी कैंप का हिस्सा बनना पड़ेगा।"
अक्सर लाइव शो करती हैं शिबानी
शिबानी के कहना है कि बहुत सारे लोग यह स्वीकार नहीं कर सकते थे कि दिल्ली की एक लड़की सब अकेले कर रही है। उन्होंने बताया कि वह कई संगीत निर्देशकों के पास गई थीं, लेकिन सभी ये कहकर टाल देते थे, 'अरे, तुम अपना खुद का संगीत बनाती हो, तुम हमें क्यों बुला रही हो?' हाल ही में उन्होंने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और इंदौर में लाइव परफॉर्म किया। इसके अलावा वह उज्बेकिस्तान में भी परफॉर्म करके आई हैं।