Page Loader
गायिका नेहा कक्कड़ अगले हफ्ते 'इंडियन आइडल 12' में नहीं आएंगी नजर- रिपोर्ट

गायिका नेहा कक्कड़ अगले हफ्ते 'इंडियन आइडल 12' में नहीं आएंगी नजर- रिपोर्ट

Apr 20, 2021
06:45 am

क्या है खबर?

हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि 'इंडियन आइडल 12' में पहली बार रामनवमी के मौके पर रामायण स्पेशल एपिसोड देखने को मिलेगा। अब गायिकी पर आधारित इस रियलिटी टीवी शो के बारे में नई जानकारी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो इस शो की जज और मशहूर भारतीय गायिका नेहा कक्कड़ अगले हफ्ते 'इंडियन आइडल 12' में नजर नहीं आएंगी। इस शो में नेहा की मौजूदगी से फैंस की दिलचस्पी बनी रहती है।

रिपोर्ट

शूटिंग के लिए सप्ताह में एक दिन का समय देती हैं नेहा

टीवी 9 भारतवर्ष की रिपोर्ट के मुताबिक, नेहा अगले हफ्ते 'इंडियन आइडल 12' के शो में नहीं दिखेंगी। अपने बाकी कमिटमेंट के कारण नेहा जयाप्रदा स्पेशल एपिसोड का हिस्सा नहीं हो पाएंगी। बताया जा रहा है कि नेहा इस रियलिटी टीवी शो के शूट के लिए सप्ताह में केवल एक दिन का समय देती हैं। खबरों की मानें तो मौजूदा परिस्थितियों में कोरोना वायरस के कारण मेकर्स ने बैक टू बैक एपिसोड को शूट करने का निर्णय लिया था।

जानकारी

शेड्यूल बदलने के कारण नेहा नहीं कर पाईं शूटिंग

रिपोर्ट के मुताबिक, 'इंडियन आइडल 12' के एपिसोड की शूटिंग शेड्यूल बदलने के कारण नेहा इस शो को समय नहीं दे पायी हैं। इसके कारण वह अगले हफ्ते इस शो का हिस्सा नहीं होंगी। बता दें कि इस शो को नेहा, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी जैसे दिग्गज कलाकार जज करते हैं। अक्सर देखने को मिलता है कि ये तीनों जज शो के प्रतिभागियों के साथ जमकर मस्ती करते हैं। इस शो का प्रसारण सोनी टीवी पर किया जाता है।

प्रतिक्रिया

नेहा ने म्यूजिकल रामायण को लेकर जतायी थी उत्सुकता

इस शो की जज नेहा ने 'इंडियन आइडल 12' के सेट पर म्यूजिकल रामायण को सुनने के लिए अपनी उत्सुकता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था, "मैं आगामी शो का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित हूं, क्योंकि यह पहली बार होगा जब मैं रामलीला को लाइव सुनूंगी।" इस शो को अभिनेता जय भानुशाली होस्ट करते हैं। इससे पहले शो को मशहूर गायक आदित्य नारायण होस्ट करते दिखे थे। आदित्य स्वास्थ्य कारणों से अभी छुट्टी पर हैं।

करियर

दिलचस्प रहा है गायिका नेहा का करियर

नेहा का जन्म 6 जून 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ था। नेहा इंडियन आइडल के दूसरे सीजन की प्रतिभागी भी रह चुकी हैं। उनकी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ भी एक गायिका हैं। साल 2008 मे नेहा ने अपना एल्बम रिलीज किया जिसका नाम था 'नेहा द रॉक स्टार'। इसके अलावा वह बॉलीवुड में कई हिट गाने गा चुकी हैं। उन्होंने शाहरुख खान के लिए एक एल्बम लॉन्च किया था जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी।