नेहा कक्कड़ की हाइट और शक्ल का कीकू ने उड़ाया मजाक, सिंगर बोलीं- शर्म नहीं आती
सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ ने कॉमेडियन कीकू शारदा और गौरव गेरा को जमकर लताड़ लगाई है। दरअसल, कीकू और गौरव ने अपने एक कॉमेडी एक्ट में नेहा से मिलता-जुलता एक नाम लाकर उनकी बॉडी और सिंगिग का मजाक उड़ाया था। नेहा ने इस एक्ट को लेकर इंस्टाग्राम पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। गौरव-कीकू के एक्ट में नेहा के गाने 'दो पैग मार' का भी मजाक उड़ाया गया था।
नेहा के नाम, शक्ल और हाइट का कीकू-गौरव ने उड़ाया मजाक
गौरव और कीकू का ये एक्ट सोनी मैक्स के डॉक्टर प्राण ले ले में प्रसारित हुआ था। इस वीडियो में गौरव नर्स और कीकू, डॉक्टर के किरदार में थे। इस एक्ट में नेहा से मिलती-जुलती एक लड़की का किरदार भी नज़र आया जिसका नाम 'नेहा शक्कर' था। दोनों कॉमेडियन लड़की की गायकी के साथ-साथ उसकी शक्ल और हाइट का मजाक उड़ाते नज़र आए। लड़की को शो में छोटा सा ब्लूटूथ स्पीकर के नाम से भी बुलाया गया।
नेहा ने वीडियो पर दी कड़ी प्रतिक्रिया
एक्ट के दौरान लड़की से ये भी पूछा गया, "इस भोंदी सी शक्ल के साथ जब तुम माइक के सामने जाती हो तो माइक मुंह नहीं फेर लेता है?" नेहा ने इसी वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इस तरह का कंटेट बनाने वालों पर लानत- नेहा
नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के जरिए रिएक्शन दिया है। नेहा ने लिखा, 'इस तरह के लोगों पर लानत है जो इस तरह का निगेटिव कंटेट बनाते हैं। मेरे लोग जानते हैं कि मैं अपने ऊपर मजाक की कितनी सराहना करती हूं, लेकिन ये काफी भद्दा है।' नेहा ने आगे लिखा, 'अगर आप मुझसे इतनी ही नफरत करते हैं तो मेरे नाम लेना बंद करो, मेरे गानों पर डांस और एक्ट करना भी बंद कर दो। नमकहराम लोग।'
मेरे गानों पर एन्जॉय करते हो उसके बाद भी मेरे लिए इतना बुरा लिखते हो- नेहा
नेहा ने आगे लिखा, 'इतना ज्यादा एन्जॉय करते हो मेरे सॉन्ग्स पे, तुम लोगों का इतना अच्छा समय रहा, आप लोगों ने मेरे गानों पर पार्टी तक की। आप लोग अपने गर्लफ्रेंड ब्यॉफ्रेंड को मेरे गाने सुनाते हो, उसके बाद भी इतना बुरा लिखते हो मेरे लिए? शर्म नहीं आती?' नेहा ने यह भी लिखा, 'हमें उन लोगों को धन्यवाद देना चाहिए जिनकी वजह से हम खुश होते हैं नहीं तो आज कल खुशियां कितनी मुश्किल से मिलती हैं।'
कम हाइट होने के कारण मेरी बहन पहले ही बहुत कुछ झेल चुकी- टोनी
वहीं, नेहा के भाई टोनी ने गौरव का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'इस तरह से आप छोटे शहर की लड़की की इज्जत करते हैं जिसने अपनी मेहनत से सब कुछ हासिल किया। कम हाइट होने के कारण मेरी बहन पहले ही बहुत कुछ झेल चुकी है।' टोनी ने आगे लिखा, 'क्या आप इस बात को समझते हैं कि जब आप किसी की बॉडी साइज या शेप का मजाक उड़ाते हैं तो उस इंसान को कैसा महसूस होता है।'
देखें टोनी का इंस्टाग्राम पोस्ट
अपने फैन्स से नेहा ने घटना को भूलने के लिए कहा
वहीं, गुरुवार को नेहा ने एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने इस बात को अपने फैन्स से भूलने के लिए कहा। सिंगर ने लिखा, 'मैं इस तरह के निगेटिव वातावरण में नहीं रह सकती, ऐसे में उस घटना को भूल जाते हैं।'