ग्लैमर से दूर रहते थे गायक केके, बचपन के प्यार से की शादी
बॉलीवुड गायक कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके ने मंगलवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वह 53 साल की उम्र में सभी को छोड़कर चले गए। कोलकाता में लाइव कंसर्ट के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका। वह चकाचौंध की दुनिया से दूर रहना पसंद करते थे। उन्होंने अपने बचपन के प्यार को जीवन का हमसफर बनाया था। आइए आपको बताते हैं उनके प्यार और जीवन से जुड़े किस्से।
धूम्रपान और शराब का नहीं करते थे सेवन
रिपोर्ट्स की मानें तो केके का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ। कहा जाता है कि केके सादगी पूर्वक जिंदगी जीना पसंद करते थे। खबरों की मानें तो वह ना तो शराब पीते थे और ना ही उन्हें धूम्रपान की लत थी। लोग हैरानी जता रहे हैं कि इतना सादा जीवन जीने वाले शख्स को दिल का दौरा कैसे आ सकता है। वह मीडिया और ग्लैमर की रोशनी से कोसों दूर रहते थे।
बॉलीवुड में आने से पहले ही केके ने रचा ली थी शादी
केके की प्रेम कहानी बेहद खास है। उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले ही शादी रचा ली थी। उन्होंने अपने बचपन के प्यार ज्योति से 1991 में सात फेरे लिए थे। ज्योति से उनके दो बच्चे हुए, जिनमें एक बेटा और एक बेटी हैं। उनके बेटे नकुल कृष्ण कुन्नत भी एक गायक हैं। नकुल ने केके के साथ उनके म्यूजिक एल्बम 'हमसफर' में एक गाना गाया था। उनकी बेटी का नाम तमारा है।
कैसे और कब हुई पत्नी ज्योति से केके की मुलाकात?
केके ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी प्रेम कहानी का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि ज्योति से उनकी मुलाकात छठी क्लास में हुई थी। उसी समय से दोनों का साथ बना रहा। उन्होंने इस शो में कहा था, "मैंने एक ही लड़की को अपनी जिंदगी में डेट किया है और वह है मेरी पत्नी ज्योति। मैं शर्मीला लड़का था और उन्हें कभी अच्छे से डेट नहीं कर पाया था।"
शादी के लिए पकड़ी थी सेल्समैन की नौकरी
केके ने अपने प्यार को पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। शादी से पहले केके को अपने लिए नौकरी तलाशनी पड़ी थी। जब काफी हाथ-पांव मारने के बाद केके को कोई ढंग का काम नहीं मिला, तो उन्हें सेल्समैन की नौकरी तक करनी पड़ी। इसके बाद उनकी शादी हुई। हालांकि, छह महीने बाद ही उन्होंने तंग आकर यह नौकरी छोड़ दी। पिता और पत्नी के समर्थन के बाद उन्होंने गायिकी में अपना मुकाम बनाया।
कैस हुई केके के करियर की शुरुआत?
केके का जन्म 23 अगस्त, 1968 को हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से पूरी की थी। दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी। फिल्मों में आने से पहले केके ने करीब 35,000 जींगल्स गाए थे। उन्होंने 1999 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के समर्थन में 'जोश ऑफ इंडिया' गाया था। उन्होंने म्यूजिक एल्बम 'पल' से बतौर गायक अपना सफर शुरू किया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
'यारों', 'मैंने दिल से कहा', 'आवारापन बंजारापन', 'दस बहाने', 'अजब सी', 'खुदा जाने', 'दिल इबादत' और 'तू ही मेरी शब है' जैसे गाने आज भी दर्शकों की जुबां पर चढ़े हुए हैं। उनके कालजयी गानों को कभी भूलाया नहीं जा सकता।