कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं 'बेबी डॉल' सिंगर कनिका कपूर, लखनऊ में किया गया आइसोलेट
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर ने हाल ही में अपनी कोरोना वायरस की जांच करवाई है। जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई। अब उन्हें लखनऊ में आईसोलेशन में रखा गया है। बता दें कि कनिका कुछ दिन पहले ही लंदन से वापिस भारत लौटी थीं। खबरों की माने तो उन्होंने खुद को कोरोना होने की बात सभी से छिपाकर रखी और खुद जाकर शहर के एक शानदार होटल में रुकी रहीं।
वसुंधरा राजे के बेटे से भी की थी कनिका ने मुलाकात
गौरतलब है कि कनिका कपूर 15 मार्च को लंदन से वापस भारत लौटी हैं। इसके बाद उन्होंने न सिर्फ खुद को कोरोना होने की बात हर किसी से छिपाकर रखी, बल्कि लखनऊ में एक शानदार पार्टी में भी इसी हालत में पहुंच गईं। आपको बता दें कि इस पार्टी में उन्होंने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह से भी मुलाकात की थी। इन दोनों के अलावा पार्टी में करीब 100 अन्य लोग भी मौजूद थे।
सभी लोगों को जांच के आदेश दिए गए
मुंबई से लौटने के बाद कनिका करीब 300-400 लोगों से मिल चुकी हैं। अब इन सभी को जांच कराने के आदेश दिए हैं। इस खबर के सामने आने के बाद लोगों ने कनिका को सोशल मीडिया पर भी फटकार लगानी शुरू कर दी है। कई यूजर्स का कहना है कि उन्होंने अपनी लापरवाही की वजह से बाकी लोगों को भी खतरे में डाल दिया है। ऐसे में हर कोई एक दूसरे से दूरी बनाए रखने की अपील कर रहा है।
एयरपोर्ट पर जांच के वक्त कनिका ने की थी ऐसी हरकत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरपोर्ट पर चल रही कोरोना वायरस की जांच के समय कनिका बाथरूम में छिप गईं और इससे बच निकली। फिलहाल कनिका और उनके परिवार को लखनऊ के किंग जॉर्ज हॉस्पिटल में आइसोलेट कर दिया गया है। एक इंटरव्यू में कनिका के पिता ने कहा, "जब वह लंदन लौटी तो बिलकुल ठीक थीं। लेकिन कुछ दिन बाद ही उन्हें बुखार होने लगा। जांच में पता कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।"
लखनऊ में पीड़ितों की संख्या बढ़ी
लखनऊ के किंग जॉर्ज हॉस्पिटल में चार लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था जिसमें से एक नाम कनिका कपूर का भी है। इसी के साथ लखनऊ में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्य 9 हो चुकी है।
टल गई फिल्मों की रिलीज डेट
जहां एक कोरोना वायरस पर कनिका की ऐसी लापरवाही की चारों ओर निंदा की जा रही है। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड में लगभग सभी फिल्मों की शूटिंग और रिलीज डेट हालात काबू होने तक रोक दी गई है। इसमें 'सूर्यवंशी', '83', 'संदीप और पिंकी फरार' और 'कुली नं 1' जैसी कई फिल्में शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इस कारण बॉलीवुड को करीब 800 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है।
फिल्मी हस्तियों ने की खुद को सुरक्षित रखने की अपील
कोरोना वायरस के डर से फिल्मी हस्तियों ने खुद को घर में कैद कर लिया है। कार्तिक आर्यन, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, सलमान खान और दीपिका पादुकोण जैसी हस्तियों ने अपने अंदाज में लोगों से खुद को सुरक्षित रखने की अपील की है।
सरकार द्वारा उठाए गए कदम
कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए सरकार ने स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर और शॉपिंग मॉल जैसी जगहों को 31 मार्च तक बंद करने का ऐलान किया है। वहीं लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों से बाहर न निकले। इसके बावजूद लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। भारत में कोरोना से चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 200 हो गई है।