गायक हरिहरन के बेटे करण की डेब्यू फिल्म 'प्यार है तो है' का ट्रेलर जारी
गायक हरिहरन के बेटे करण इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। वह फिल्म 'प्यार है तो है' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है। अब निर्माताओं ने बुधवार (20 सितंबर) को 'प्यार है तो है' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो रोमांस और ड्रामे से भरपूर है। इसमें करण की जोड़ी पैनी कश्यप के साथ बनी है। इनके अलावा फिल्म में अभिषेक दुहन, वीन हर्ष और रोहित चौधरी भी हैं।
अमिताभ बच्चन ने करण को दी बधाई
'प्यार है तो है' का निर्देशन प्रदीप आरके चौधरी ने किया है तो वहीं संजीव कुमार और रणधीर कुमार फिल्म के निर्माता हैं। इस फिल्म की कहानी मुकेश शर्मा ने लिखी है। 'प्यार है तो है' 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने करण को पहली फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'प्यार है तो है' का ट्रेलर साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'उज्ज्वल शुरुआत के लिए सभी को शुभकामनाएं।'