गायक बी प्राक के नवजात बच्चे का निधन, इंस्टाग्राम पर दी दुखद सूचना
मशहूर गायक बी प्राक ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक दुखद समाचार दिया। प्राक और उनकी पत्नी मीरा बच्चन ने अपना नवजात बच्चा खो दिया है। प्राक ने अप्रैल में अपनी शादी की सालगिरह पर पत्नी की प्रेगनेंसी की खबर दी थी। प्राक और मीरा का पहले भी एक बच्चा है। प्राक ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि जन्म के समय उनके नवजात बच्चे की मृत्यु हो गई। उन्होंने सभी डॉक्टरों को सहयोग के लिए का धन्यवाद दिया।
प्राक का इंस्टाग्राम पोस्ट
प्राक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'बेहद दुख के साथ हमें बताना है कि हमने अपने नवजात बच्चे को उसके जन्म के वक्त खो दिया। माता-पिता के तौर पर यह एक दर्दनाक समय है।' प्राक ने आगे लिखा कि वह सभी डॉक्टरों और स्टाफ को उनके असीमित प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हैं। इस दुख से प्राक और मीरा बुरी तरह टूट गए हैं। दुख के इस समय में उन्होंने लोगों से उनकी निजता का ध्यान रखने का अनुरोध किया है।
फिल्म जगत के साथियों ने दी सांत्वना
प्राक के इस पोस्ट के बाद प्रशंसकों में शोक की लहर है। फिल्म और संगीत जगत के उनके साथी प्राक और मीरा को सांत्वना दे रहे हैं। निर्देशक करण जौहर ने उनके पोस्ट पर लिखा कि उनकी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं। अभिनेत्री गौहर खान ने लिखा, 'ईश्वर आपको और आपकी पत्नी को शक्ति दे। उस बच्चे के लिए प्रार्थनाएं हैं जो अब एक एंजल है।' अभिनेता अली मर्चेंट ने लिखा, 'भाई आपको और आपके परिवार को हमारा प्यार और शक्ति।'
परिवार के बेहद करीब हैं प्राक
प्राक और मीरा की शादी 2019 में हुई थी। 2020 में मीरा ने एक बेटे को जन्म दिया था और वे पहली बार माता-पिता बने थे। संगीत जगत में अपनी धाक जमा चुके प्राक अपने परिवार के काफी करीब हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह परिवार से दूर नहीं रह सकते, इसलिए उन्होंने अपना स्टूडियो भी अपने घर में बनाया है। शूट के लिए बाहर जाने पर भी वह देर रात तक घर पहुंच जाते हैं।
ये हैं प्राक के मशहूर गाने
पंजाबी संगीत इंडस्ट्री में छाप छोड़ने के बाद प्राक अब बॉलीवुड में भी चर्चित नाम हैं। प्राक ने लंबे समय तक म्यूजिक प्रोड्यूसर और कंपोजर के तौर पर काम किया। साल 2017 में उन्होंने 'मन भरया' गाने से गायकी में डेब्यू किया। बाद में इस गाने को 2021 की फिल्म 'शेरशाह' में इस्तेमाल किया गया। अक्षय कुमार स्टारर 'फिलहाल' गाने ने 2019 में कई रेकॉर्ड तोड़े। इसी साल फिल्म 'केसरी' में 'तेरी मिट्टी' गाकर उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
बी प्राक का असली नाम प्रतीक बच्चन है। मंच के लिए उन्होंने अपना नाम बी प्राक रखा है। बी प्राक से पहले वह प्रैकी बी नाम से भी जाने जाते थे।