'रातां लांबियां' के लिए मशहूर गायक असीस कौर और गोल्डी सोहेल ने की सगाई, देखें तस्वीर
क्या है खबर?
फिल्म 'शेरशाह' के सुपरहिट रोमांटिक गाने 'रातां लांबियां' के लिए मशहूर गायक असीस कौर ने संगीतकार गोल्डी सोहेल से 26 जनवरी को सगाई कर ली।
34 वर्षीया असीस ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट साझा कर इस खबर की पुष्टि की है।
इस खुशखबरी के बाद टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी, तेजस्वी प्रकाश और गायक बी प्राक समेत कई हस्तियों ने उनको बधाई दी।
बता दें, असीस 'इंडियन आइडल' और 'आवाज पंजाब दी' जैसे रियलिटी शो में दिख चुकी हैं।
असीस
असीस ने इन सुपरहिट गानों में दी अपनी आवाज
असीस ने कई सुपरहिट गानों में अपनी आवाज दी है, जिसमें 'रातां लंबियां', 'वे माही', 'अंख लड जावे', 'चोगड़ा', 'बोलना', 'तेरे बिन', 'मखना', 'हुई मलंग', 'हसीना पागल दीवानी' और 'दीवार दे' शामिल हैं।
असीस का खुद का यूट्यूब चैनल भी है, जिसको तीन लाख से अधिक लोगों ने सब्सक्राइब किया है।
वहीं संगीतकार और गायक-गीतकार के रूप में गोल्डी के 'आजा वे', 'बात नहीं करनी', 'आंखों ही आंखों में' और 'नाफरमानी' जैसे गाने शामिल हैं।