LOADING...
सिक्किम की मनीला प्रधान बनी 'सुपरमॉडल ऑफ द ईयर'

सिक्किम की मनीला प्रधान बनी 'सुपरमॉडल ऑफ द ईयर'

Mar 16, 2020
04:19 pm

क्या है खबर?

सिक्किम की रहने वाली मनीला प्रधान ने इस साल का' 'सुपरमॉडल ऑफ द ईयर' का खिताब अपने नाम कर लिया है। उनके साथ इस प्रतियोगिता में ड्रिशा मोरे और प्रिया सिंह भी काफी आगे तक पहुंची, लेकिन मनीला ने दोनों को हराकर जीत अपने नाम दर्ज कर ली। बता दें कि इस शो को 22 दिसंबर से एमटीवी पर प्रसारित किया जा रहा था और 15 मार्च को शो को अपना विनर मिल गया।

जानकारी

शो में ये सितारे जज के तौर पर आए नजर

शो में मलाइका अरोड़ा, मिलिंद सोमन, मसाबा गुप्ता और सुपर मॉडल उज्जवला राउत को जज के तौर पर देखा जा रहा था। जबकि अनुष्का दांडेकर इसे होस्ट करती हुई नजर आईं।

विजेता

जीत पर बेहद उत्साहित हैं मनीला

मनीला ने अपनी जीत पर कहा, "मेरे लिए यह सपना सच होने से कम नहीं है। एक मजबूत चीज जो मैंने सीखी और इस सफर से अपने साथ ले जाना चाहूंगी, वह है खुद को पहचानना। यह आपकी ताकत है जो किसी के पास नहीं हो सकती।" उन्होंने सभी जज को अच्छा बताते हुए कहा, "मलाइका और उज्जवला मैम मेरे दिल के करीब हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने मुझे कितना डांटा। वह मेरी भलाई के लिए था।"

Advertisement

परिचय

कौन हैं मनीला प्रधान?

मनीला प्रधान का जन्म 1995 में हुआ था। वह उत्तर-पूर्व भारत में सिक्किम के नामची की रहने वाली हैं। मनीला का रुझान शुरुआत से ही मॉडलिंग और एक्टिंग की ओर रहा है। वह हमेशा से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में करियर के मौके तलाशती रहती थीं। मनीला ने सिक्किम हिमालय फार्मेसी इंस्टीट्यूट से फार्मेसी में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वह एक्टिंग और थिएटर का कोर्स करने के लिए मुंबई चली गईं थीं।

Advertisement

जज का बयान

मनीला की जीत पर मलाइका ने कही ये बात

शो को लेकर जज और अभिनेत्री मलाइका ने कहा, "शो का सफर बेहद शानदार रहा है। 'सुपर मॉडल ऑफ द ईयर' केवल स्टाइल और खूबसूरती के बारे में नहीं था, यह अपनी कमियों को दूर कर खुद को पूरी तरह से कॉन्फिडेंट बनाने का भी था। आज बेशक हमारे पास एक विजेता है। लेकिन इस शो ने ऐसी 10 शानदार महिलाओं एक मंच दिया है। जो भविष्य में रैंप पर छा जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।"

तारीफ

मलाइका ने की मनीला की तारीफ

मनीला की जीत पर मलाइका ने कहा, "मनीला हमारे लिए एक सीक्रेट की तरह उभर कर आई हैं। मुश्किल शुरुआत होने के बावजूद उसने हमेशा हमारी प्रतिक्रियाओं पर ध्यान दिया और अपनी कमियों को दूर करती गईं। आज उसकी जीत परिणाम है। उनके बेहतरीन भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देती हूं। उम्मीद करती हूं कि जो सीख उन्हें शो से मिली है उससे उन्हें अपनी आगे की यात्रा में भी मदद मिलेगी।"

इंस्टाग्राम पोस्ट

खूबसूरत अदाओं से मनीला ने बनाया दीवाना

Advertisement