Page Loader
'सिकंदर' का पहला पोस्टर इस दिन होगा रिलीज, सामने आएगा सलमान खान का धांसू अवतार 
'सिकंदर' का पहला पोस्टर इस दिन होगा रिलीज (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@beingsalmankhan)

'सिकंदर' का पहला पोस्टर इस दिन होगा रिलीज, सामने आएगा सलमान खान का धांसू अवतार 

Nov 29, 2024
01:11 pm

क्या है खबर?

पिछले लंबे समय से अभिनेता सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसके निर्देशन की कमान एआर मुरुगादॉस ने संभाली है, वहीं साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता हैं। अब खबर आ रही है कि 'सिकंदर' का पहला पोस्टर 27 दिसंबर, 2024 को जारी किया जाएगा। फिल्म के पहले पोस्टर में सलमान का धांसू अवतार देखने को मिलने वाला है। यह तारीख सलमान के प्रशंसकों के लिए बेहद खास है। आइए बताते हैं क्यों।

पोस्टर

धमाकेदार एक्शन दृश्यों की शूटिंग कर रहे हैं सलमान

दरअसल, सलमान आगामी 27 दिसंबर को अपना 59वां जन्मदिन मनाएंगे। इस खास मौके पर निर्माता 'सिकंदर' का पहला पोस्टर जारी कर सकते हैं। ऐसे में यह सलमान के प्रशंसकों के लिए किसी उपहार से कम नहीं है। इंडिया टुडे से एक सूत्र ने कहा, "वर्तमान में सलमान धमाकेदार एक्शन दृश्यों की शूटिंग कर रहे हैं और प्रचार अभियान की योजना बन रही है। 'सिकंदर' से सलमान की पहली झलक उनके ही जन्मदिन पर सामने आएगी।"

सिकंदर

कब रिलीज होगी 'सिकंदर'?

'सिकंदर' में सलमान की जोड़ी जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे दिग्गज सितारे भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे। 'सिकंदर' को ईद, 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा। कहा जा रहा है कि फिल्म में एक अहम भूमिका निभाने के लिए निर्माताओं ने वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन से संपर्क किया है।