Page Loader
'सिकंदर' का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं रश्मिका मंदाना, कहा- मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं 
'सिकंदर' का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं रश्मिका मंदाना (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iamRashmika)

'सिकंदर' का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं रश्मिका मंदाना, कहा- मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं 

May 09, 2024
12:59 pm

क्या है खबर?

सलमान खान पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं। एआर मुरुगादॉस इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं, वहीं साजिद नाडियाडवाला फिल्म के निर्माता हैं। 'सिकंदर' में सलमान की जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। सलमान के साथ जोड़ी बनने पर रश्मिका बेहद उत्साहित हैं। अब अभिनेत्री ने 'सिकंदर' का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जाहिर की है।

रश्मिका

रश्मिका ने साझा किया पोस्ट

रश्मिका ने लिखा, 'आप लोग काफी समय से मुझसे मेरी अगली फिल्म के बारे में पूछ रहे हैं और यह यहां है। मैं 'सिकंदर' का हिस्सा बनकर वास्तव में आभारी और सम्मानित महसूस कर रही हूं।' फिल्म को ईद, 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा। आजकल रश्मिका अपनी फिल्म 'पुष्पा: द रूल' की शूटिंग में व्यस्त हैं। रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल पार्क' उनके खाते से जुड़ी है। विक्की कौशल के साथ फिल्म 'छावा' में भी उन्हें देखा जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट