LOADING...
सलमान खान के प्रशंसकों को साजिद नाडियाडवाला की पत्नी ने क्यों दी गालियां? जानिए पूरा मामला
साजिद नाडियाडवाला की पत्नी और सलमान के फैंस का विवाद

सलमान खान के प्रशंसकों को साजिद नाडियाडवाला की पत्नी ने क्यों दी गालियां? जानिए पूरा मामला

Apr 03, 2025
06:42 pm

क्या है खबर?

इन दिनों सलमान खान और उनकी फिल्म 'सिकंदर' चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी नकार दिया है। यही नहीं सलमान के प्रशंसक तक उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। उधर फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ-साथ उनकी पत्नी वर्दा नाडियाडवाला भी लोगों के निशाने पर हैं, जो फिल्म के प्रचार-प्रसार में लगी हैं। हाल ही में फिल्म को लेकर वर्दा सलमान के प्रशंसकों से भिड़ गई। आइए जानें आखिर ऐसा हुआ क्या।

प्रचार

फैंस को रास नहीं आई वर्दा की झूठी पब्लिसिटी

दरअसल, एक ओर जहां फिल्म लोगों को पसंद नहीं आ रही है, वहीं वर्दा फिल्म के सकारात्मक रिव्यू और सलमान के जबरा प्रशंसकों के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फिल्म की तारीफ करती नहीं थक रही हैं। वह इस फिल्म का प्रचार करने में अब भी कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। उधर कुछ लोग फिल्म की असफलता का ठीकरा निर्माताओं पर फोड़ रहे हैं। साजिद के साथ-साथ वर्दा को भी लोगों से खूब खरी-खोटी सुननी पड़ रही है।

खरी-खोटी

निर्माता को सुनाने लगे प्रशंसक

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'कुछ तो शर्म आनी चाहिए और सलमान का करियर खराब करने तक आप रुकोगे नहीं?' दूसरे ने साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्दा खान नाडियाडवाला को टैग करते हुए लिखा, 'तुम इतनी बेशर्म कैसे हो सकती हो?' बता दें कि वर्दा ने भी 'सिकंदर' का प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उन्होंने 'सिकंदर' को लेकर सकारात्मक रिव्यू शेयर किए थे, जो सलमान के कुछ प्रशंसकों को कतई पसंद नहीं आए।

स्क्रीनशॉट

वर्दा ने दी फैंस को गालियां

सलमान के फैंस ने दावा किया है कि वर्दा फिल्म को ट्रोल करने वालों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं। एक यूजर ने वर्दा को 'जाहिल औरत' कहा, जिस पर वर्दा ने लिखा, 'जल्दी ठीक हो जाओ।' शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में वर्दा सलमान के फैंस को गाली दे रही हैं। फैन ने लिखा, 'आपसे इस तरह की भाषा की उम्मीद नहीं थी। कम से कम आपको आगे आकर असफलता को स्वीकार करना चाहिए। इसमें बुराई क्या है?'

समर्थक और आलोचक

कुछ फैंस कर रहे समर्थन, कुछ लगा रहे लताड़

एक और एक्स यूजर ने फैन से पूछा कि वर्दा ने किस पोस्ट में ये सारे अपशब्द लिखे हैं तो उसने लिखा, 'उसने सारे डिलीट कर दिए।' खैर फैन द्वारा शेयर किए गए ये स्क्रीनशॉट असली हैं या नकली, ये तो वर्दा ही बता सकती हैं, लेकिन वह चर्चा का विषय जरूर बन गई हैं। कुछ लोग इस पर उनका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ उन्हें लताड़ रहे हैं कि उनसे 'सिकंदर' की बुराई बर्दाश्त नहीं हो रही है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए स्क्रीनशॉट

जानकारी

'सिकंदर' का बॉक्स ऑफिस पर हाल-बेहाल

बात करें 'सिकंदर' की तो इसमें सलमान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आ रही हैं। इसने अपनी रिलीज के चौथे दिन महज 9.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यह अब तक भारत में 100 करोड़ रुपये नहीं कमा पाई है।