
टाइम्स स्क्वायर पर दिखाई गई सिद्धू मूसेवाला के भाई की तस्वीर, वीडियो हो रहा वायरल
क्या है खबर?
सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर दिवंगत पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू की मां चरण कौर ने हाल ही में 58 साल की उम्र में IVF तकनीक के जरिए बठिंया के निजी अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया है।
सिद्धू के भाई को देख प्रशंसकों का उत्साह भी सातवें आसमान पर पहुंच गया है।
ताजा खबर है कि न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर सिद्धू मूसेवाला के साथ उनके भाई और पिता बलकौर सिंह की तस्वीरें दिखाई गई।
वीडियो
सिद्धू के प्रशंसक हुए खुश
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिद्धू की बचपन की तस्वीर के अलावा बलकौर और छोटे बच्चे की तस्वीर दिखाई गई है। सिद्धू अपने पिता के साथ भी दिख रहे हैं।
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक प्रशंसक ने लिखा, 'टाइम्स स्क्वायर के लिए बड़ा पल है।'
दूसरे प्रशंसक ने लिखा, 'जन्मा सितारा...पंजाब का गौरव।'
29 मई, 2022 को सिद्धू की हत्या करवा दी गई थी। हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
OUR LITTLE MOOSE IS RULING THE HEARTS GLOBALLY🌎🫶🏻
— ISSAA_JAATT_5911 (@tannu_chani_02) March 20, 2024
MOST FAMOUS, BELOVED ,POPULAR AND CELEBRATED KID EVER🫀👑
YOUNGEST IN CHARGE 🫡👑
EVIL EYES OFF 🧿🙌🏻
ਪਰਾਉਣਾ is BaCk #SidhuMooseWala
Also Don't forget to raise your voice
for #JusticeForSidhuMooseWala pic.twitter.com/DJTXIgoZk8