
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल रविवार को 'बिग बॉस 15' के OTT संस्करण में दिखेंगे
क्या है खबर?
टीवी शो बिग बॉस अपने विवादों और गॉशिप के लिए जाना जाता है। 'बिग बॉस 15' का डिजिटल संस्करण स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वूट पर शुरू हो चुका है।
इस बीच शो के प्रतिभागियों के बीच जमकर तकरार देखने को मिली है। अब जानकारी सामने आ रही है कि बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल इस रविवार को 'बिग बॉस 15' में एंट्री करेंगे।
'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ और शहनाज की केमिस्ट्री को पसंद किया गया था।
बयान
सिद्धार्थ के साथ 'बिग बॉस 15' में आकर खुश हूं- शहनाज
इस वीकेंड में यह कपल 'बिग बॉस 15' के घर में प्रवेश करेगा। इन दोनों कलाकारों की शो के होस्ट करण जौहर के साथ अच्छी जुगलबंदी देखने को मिलेगी।
शहनाज ने कहा, "बिग बॉस ने मुझे बहुत कुछ दिया है। एक नई पहचान, भावनात्मक संबंध और एक ऐसा व्यक्ति जिसे मैं एक दोस्त के रूप में देख सकती हूं। सिद्धार्थ के साथ 'बिग बॉस 15' के OTT संस्करण में आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।"
फिल्म
'सिलसिला सिडनाज का' में दिखे दोनों कलाकार
सिद्धार्थ और शहनाज फिल्म 'सिलसिला सिडनाज का' में साथ नजर आए हैं। फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वूट पर 22 जुलाई को रिलीज हुई है।
इस फिल्म में 'बिग बॉस 13' के दोनों के सफर को फिल्माया गया है। यह फिल्म दोस्ती, प्यार और रोमांस की पृष्ठभूमि पर बनाई गई है।
इस फिल्म में रियलिटी शो के अनदेखे फुटेज शामिल हैं, जिसमें सिद्धार्थ और शहनाज के कपल के रूप में अच्छे और बुरे समय को दिखाया गया है।
बॉन्डिंग
सिद्धार्थ ने हमेशा शहनाज को बताया एक अच्छा दोस्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहनाज ने सिद्धार्थ के लिए अपनी फीलिंग्स को स्वीकार किया था। सिद्धार्थ ने हमेशा कहा है कि शहनाज उनकी एक अच्छी दोस्त हैं।
'बिग बॉस 13' के बाद सिद्धार्थ और शहनाज ने कई म्यूजिक वीडियो में स्क्रीन स्पेस शेयर किया है। दोनों को नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ के गाने 'शोना शोना' के म्यूजिक वीडियो में साथ देखा गया था।
एक बार फिर ये दोनों बिग बॉस के घर की शोभा बढ़ाते हुए दिखेंगे।
जानकारी
'बिग बॉस 15' के डिजिटल संस्करण का हिस्सा हैं ये कलाकार
'बिग बॉस 15' का प्रसारण 8 अगस्त से OTT प्लेटफॉर्म वूट पर शुरू हो चुका है। 'बिग बॉस 15' को पहले वूट पर 6 हफ्ते के लिए प्रसारित किया जाएगा।
इसके बाद इसे कलर्स टीवी पर लॉन्च किया जाएगा।
बिग बॉस के इस डिजिटल संस्करण में नेहा भसीन, शमिता शेट्टी, राकेश बापट, जीशान खान, रिधिमा पंडित, करण नाथ, उर्फी जावेद, दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, मुस्कान जट्टाना और मिलिंद गाबा जैसे कलाकार दिखे हैं।