'बिग बॉस 15' के बाद करण जौहर की फिल्म में काम करना चाहती हैं अक्षरा सिंह
क्या है खबर?
अक्षरा सिंह किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अक्षरा को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार का दर्जा हासिल है। फिलहाल 'बिग बॉस 15' के OTT संस्करण में भाग लेने को लेकर वह सुर्खियों में बनी हुई हैं।
'बिग बॉस 15' के OTT संस्करण को मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर होस्ट कर रहे हैं।
अब अक्षरा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह 'बिग बॉस 15' के बाद करण की फिल्म में काम करना चाहती हैं।
रिपोर्ट
अक्षरा को है धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म मिलने की उम्मीद
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अक्षरा ने खुलासा किया है कि 'बिग बॉस' के बाद उनका मकसद निर्माता करण की फिल्म में काम करना है।
उन्होंने कहा कि इस शो से बाहर निकलने से पहले उन्हें करण की धर्मा प्रोडक्शन की एक फिल्म मिलने की उम्मीद है।
खबरों की मानें तो 'बिग बॉस' के OTT संस्करण के लिए उन्हें भारी-भरकम फीस दी गई है। वह भोजपुरी इंडस्ट्री में भी अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं।
जानकारी
भोजपुरी इंडस्ट्री की छवि को लेकर अक्षरा ने कही ये बात
अभिनेत्री अक्षरा ने भोजपुरी इंडस्ट्री की छवि को लेकर भी अहम बातें कही हैं।
उन्होंने बताया, "मैं चाहती हूं कि दुनिया को पता चले कि भोजपुरी इंडस्ट्री का मतलब सिर्फ लहंगा चोली नहीं है। इंडस्ट्री में पढ़े-लिखे लोग भी हैं, जो अच्छे परिवारों से आते हैं। साथ ही छोटे शहरों से आने के कारण हम जैसे कलाकारों को जिस प्रकार का दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है, उसके खिलाफ मैं एक स्टैंड लूंगी।"
सूचना
कई भोजपुरी कलाकारों ने बिग बॉस में लिया भाग
अक्षरा भोजपुरी की पहली कलाकार नहीं हैं, जो इस शो में भाग लेंगी। इससे पहले भी कई भोजपुरी सितारों ने बिग बॉस के घर की शोभा बढ़ाई है।
भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा ने 'बिग बॉस 10' में अपना जौहर दिखाया था। दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ 'बिग बॉस 6' के प्रतिभागी थे। खेसारी लाल यादव ने 'बिग बॉस 13' में भाग लिया था।
इसके अलावा संभावना सेठ, रवि किशन और मनोज तिवारी जैसे कलाकार इस शो का हिस्सा रहे हैं।
जानकारी
'बिग बॉस 15' के डिजिटल संस्करण का हिस्सा हैं ये कलाकार
'बिग बॉस 15' का प्रसारण 8 अगस्त से OTT प्लेटफॉर्म वूट पर शुरू हो चुका है। 'बिग बॉस 15' को पहले वूट पर 6 हफ्ते के लिए प्रसारित किया जाएगा।
इसके बाद इसे कलर्स टीवी पर लॉन्च किया जाएगा।
बिग बॉस के इस डिजिटल संस्करण में नेहा भसीन, शमिता शेट्टी, राकेश बापट, जीशान खान, रिधिमा पंडित, करण नाथ, उर्फी जावेद, दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, मुस्कान जट्टाना और मिलिंद गाबा जैसे कलाकार दिखेंगे।