सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' की नई रिलीज डेट जारी, जानिए दर्शकों के बीच कब आएगी फिल्म
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली फिल्म 'योद्धा' को लेकर चर्चा में है। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा दिशा पाटनी और राशि खन्ना भी अहम भूमिका में हैं। अब निर्माताओं ने 'योद्धा' की नई रिलीज तारीख जारी कर दी है। यह फिल्म 15 सितंबर, 2023 में दस्तक देने के लिए तैयार है।
सच्ची घटना से प्रेरित है 'योद्धा'
बता दें, 'योद्धा' इससे पहले 11 नवंबर, 2022 को रिलीज होने वाली थी, जिसे बदलकर 7 जुलाई, 2023 कर दिया गया था। इस फिल्म की कहानी प्लेन क्रैश से जुड़ी है। इसे सच्ची घटना से प्रेरित बताया जा रहा है। 'योद्धा'में सिद्धार्थ रॉ के एक एजेंट की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। यह धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी है। सिद्धार्थ और करण इससे पहले 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'ब्रदर्स' और 'शेरशाह' में साथ काम कर चुके हैं।