सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिला 'राउडी राठौर 2' का ऑफर, क्या अक्षय कुमार की हो गई छुट्टी?
'राउडी राठौर' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इसकी रिलीज के बाद अक्षय कुमार के प्रशंसकों की संख्या में भी जबरदस्त इजाफा हुआ था। उन्हें 'बॉलीवुड का राउडी' कहा जाने लगा था। अक्षय के प्रशंसकों को लंबे समय से उनकी इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार था। अब आखिरकार इसका सीक्वल बनने जा रहा है, लेकिन दूसरे भाग में अक्षय अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं कराएंगे। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेने की तैयारी चल रही है।
पुलिसवाले की भूमिका में दिख सकते हैं सिद्धार्थ
पिंकविला के मुताबिक, सिद्धार्थ से इस फिल्म के लिए संपर्क किया गया है। वह इसमें पुलिसवाले की भूमिका में दिख सकते हैं। सिद्धार्थ को जब इसका प्रस्ताव मिला तो वह फूले नहीं समाए। उन्होंने इसमें खासी दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि, अभी इस पर विचार किया जा रहा है कि सिद्धार्थ, रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स से परे किसी फिल्म में पुलिस का किरदार निभा सकते हैं या नहीं। दरअसल, वह रोहित की वेब सीरीज 'इंडियन एयरफोर्स' में पुलिस बने हैं।
मई में शुरू होने वाली है शूटिंग
'राउडी राठौर' के प्रोडक्शन काम काम संजय लीला भंसाली और शबिना खान ने संभाला था। इस बार भी यह जिम्मेदारी ये दोनों निभाएंगे। शबिना पिछले कुछ समय से 'राउडी राठौर 2' की कहानी पर काम कर रही थीं। कहानी कागज पर उतर चुकी है। फिलहाल कलाकारों पर विचार किया जा रहा है। शबिना, सिद्धार्थ के लगातार संपर्क में हैं, वहीं इसके लिए बॉलीवुड के एक बड़े निर्देशक को साइन किया गया है। मई में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
शबिना निर्माता होने के साथ-साथ एक जानी-मानी कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी हैं। उन्हाेंने 1988 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। शबिना अब तक सलमान खान से लेकर ऋतिक रोशन, आमिर खान और माधुरी दीक्षित जैसे कई सितारों के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन कर चुकी हैं।
क्यों कटा अक्षय का पत्ता?
अब भले ही इस खबर से सिद्धार्थ के प्रशंसकों का दिल बाग बाग हो जाएगा, लेकिन अक्षय के प्रशंसक निराश हो जाएंगे। चर्चा ऐसी भी है कि अक्षय की पिछली फिल्माें का बॉक्स ऑफिस पर हाल देख 'राउडी राठौर 2' से उनका पत्ता कटा है। उन्हें कई बार बायकॉट भी किया जा चुका है। अक्षय सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होते हैं, इसलिए निर्माता-निर्देशक उन्हें फिल्म में लेकर कोई भी जोखिम उठाने के मूड में नहीं हैं।
'राउडी राठौर' में अक्षय के साथ बनी थी सोनाक्षी की जोड़ी
प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म 'राउडी राठौर' एसएस राजामौली की 2006 में आई तेलुगु फिल्म 'विक्रमार्कुडु' का रीमेक है, जिसकी कहानी केवी विजयेंद्र ने लिखी थी। 2012 में आई इस फिल्म में अक्षय ने डबल रोल किया था। उनके किरदार का नाम शिवा तो दूसरे का नाम IPS विक्रम सिंह राठौर था। एक्शन और रोमांस से भरपूर इस फिल्म में अक्षय के साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आई थीं। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था।