Page Loader
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शिवरात्रि पर किए काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन, देखिए वीडियो 
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किए काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sidmalhotra)

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शिवरात्रि पर किए काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन, देखिए वीडियो 

Mar 08, 2024
03:57 pm

क्या है खबर?

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने महा शिवरात्रि के मौके पर उत्तर प्रदेश के बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए, जो भगवान शिव के बाहर ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक है। मंदिर में दर्शन करते हुए सिद्धार्थ का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में सिद्धार्थ माथे पर तिलक और गले में माला डाले हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखाई दिए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो 

योद्धा

'योद्धा' बनकर धमाल मचाएंगे सिद्धार्थ 

सिद्धार्थ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'योद्धा' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्देशन सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है। इस फिल्म में सिद्धार्थ की जोड़ी पहली बार राशि खन्ना के साथ बनी है, जिसने देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। दिशा पाटनी भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान इस फिल्म के निर्माता हैं। 'योद्धा' 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है।