अगली खबर

कियारा आडवाणी संग शादी की खबरों पर सिद्धार्थ मल्होत्रा बोले- मुझे किसी ने नहीं बुलाया
लेखन
दीक्षा शर्मा
Jan 12, 2023
07:12 pm
क्या है खबर?
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी पिछले कुछ वक्त से अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं।
खबर है कि दोनों की शादी फरवरी में होनी तय हो गई है। हालांकि, अब सिद्धार्थ ने कियारा संग अपनी शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
ई टाइम्स के अनुसार, सिद्धार्थ ने कहा, "किसी ने मुझे शादी का निमंत्रण नहीं दिया। पब्लिक को भी आमंत्रित नहीं किया। क्या मैं सच में शादी कर रहा हूं?"
बयान
मेरी फिल्मों पर ध्यान दें- सिद्धार्थ
सिद्धार्थ ने कहा कि वह चाहते हैं कि लोग उनकी निजी जिंदगी से ज्यादा उनकी फिल्मों पर ध्यान दें।
दरअसल, हाल ही में कियारा का ब्राइडल लुक इंटरनेट पर वायरल हुआ था। इसी लुक ने भी उनके और सिद्धार्थ की शादी की खबरों को हवा दी थी।
बता दें सिद्धार्थ और कियारा ने फिल्म 'शेरशाह' में साथ काम किया था। कहा जाता है कि इस के दौरान ही दोनों में नजदीकियां बढ़ीं।