बॉक्स ऑफिस: सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' का हाल-बेहाल, 13वें दिन कमाए महज इतने लाख रुपये
क्या है खबर?
सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी जैसे सितारों से सजी फिल्म 'योद्धा' को 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
55 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी है।
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है।
पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और अब इसकी कमाई लाखों में सिमट चुकी है।
बॉक्स ऑफिस
'योद्धा' ने 13वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
अब 'योद्धा' की कमाई के 13वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, दूसरे बुधवार इस फिल्म ने 60 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 32.28 करोड़ रुपये हो गया है।
'योद्धा' धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी है। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं।
सागर आंब्रे और पुष्कर ओझा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
सिद्धार्थ
ऐसा रहा सिद्धार्थ का फिल्मी सफर
सिद्धार्थ ने करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई। इस फिल्म आलिया भट्ट और वरुण धवन भी मुख्य भूमिकाओं में थे।
सिद्धार्थ अब तक 'हंसी तो फंसी', 'एक विलेन', 'कपूर एंड संस', 'बार-बार देखो' और 'शेरशाह' जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
अभिनेता ने इस साल वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' के लिए OTT का रुख किया है।