
कियारा आडवाणी को लेकर अस्पताल पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा, पैपराजी की इस हरकत पर भड़के; बोले- हट जाओ
क्या है खबर?
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।
आज यानी 23 अप्रैल को सिद्धार्थ अपनी गर्भवती पत्नी कियारा को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां सिद्धार्थ पैपराजी पर भड़क गए।
दरअसल, अस्पताल से बाहर निकलने के बाद सिद्धार्थ ने कियारा को गाड़ी में बैठाने में मदद की।
इस दौरान वहां मौजूद पैपराजी ने उनकी गाड़ी को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद सिद्धार्थ अपना आपा खो बैठे।
वीडियो
सिद्धार्थ ने क्या कहा?
सिद्धार्थ का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सिद्धार्थ ने पैपरानी से कहा, "तुम लोग फिर से ठीक से पेश आओ। पीछे हटो, पीछे हटो। ठीक से बर्ताव करो। क्या तुम चाहते हो कि मैं अब गुस्सा हो जाऊं?"
वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'सही बात है। इनकी भी अपनी निजी जिंदगी है।' एक लिखते है, 'ये पैपराजी हर जगह कैसे पहुंच जाते हैं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Parents-to-be #SidharthMalhotra and #KiaraAdvani were clicked outside a clinic today. However, it seems that the paparazzi's presence irked the actor. Watch the video!#FilmfareLens pic.twitter.com/puknOBSxsx
— Filmfare (@filmfare) April 23, 2025