सिद्धार्थ मल्होत्रा पर्दे पर चलाएंगे 'कांतारा' जैसा जादू, एकता कपूर और 'पंचायत' के निर्देशक आए साथ
सिद्धार्थ मल्होत्रा पिछली बार करण जौहर की फिल्म 'योद्धा' में नजर आए थे, लेकिन उनकी यह फिल्म फ्लॉप हो गई। फिल्म भले ही नहीं चली, लेकिन सिद्धार्थ ने अपने एक्शन अवतार से दर्शकों का दिल जरूर जीत लिया। बहरहाल, अब उनकी एक नई फिल्म चर्चा में है। खबर है कि सुपरहिट वेब सीरीज 'पंचायत' के निर्देशक दीपक मिश्रा एक फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं और इसके प्रोडक्शन का जिम्मा एकता कपूर पर है।
एक लोक कथा पर आधारित होगी फिल्म
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, एकता इस सिलसिले में सिद्धार्थ से बातचीत कर रही हैं। फिल्म का कंटेंट शानदार है और इसमें संस्कृति व लोक कथा की झलक देखने को मिलेगी, बिल्कुल वैसे ही जैसे कन्नड़ स्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' में देखने को मिली थी। यह हिंदू पौराणिक कथाओं में निहित एक लोक कथा की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। निर्माता इस फिल्म के जरिए दर्शकों को 'कांतारा' जैसा एक अद्भुत सिनेमाई अनुभव प्रदान करने वाले हैें।
कब शुरू होगी शूटिंग?
रिपोर्ट में बताया गया है कि सिद्धार्थ ने अभी फिल्म साइन नहीं की है। अगले साल की दूसरी छमाही में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। एकता की इस फिल्म पर काम शुरू करने से पहले सिद्धार्थ निर्माता दिनेश विजान की फिल्म की शूटिंग पूरी करेंगे। इसके बाद सिद्धार्थ फिल्म 'रेस 4' की शूटिंग में जुटेंगे। सिद्धार्थ ने एकता की फिल्म में दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।
'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर किया था कमाल
बात करें 'कांतारा' की तो महज 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 450 करोड़ रुपये कमाए थे।इस फिल्म के हीरो ऋषभ शेट्टी को इसके लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।