
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पत्नी कियारा आडवाणी को बताया अपना पसंदीदा चेहरा, जन्मदिन पर यूं लुटाया प्यार
क्या है खबर?
अभिनेत्री कियारा आडवाणी 34 साल हो गई हैं। इस खास मौके पर उनके प्रशंसकों को बड़ा तोहफा मिला है। दरअसल, फिल्म 'वॉर 2' का पहला गाना 'आवन जावन' रिलीज हो गया है, जिसमें कियारा और ऋतिक रोशन की खूबसूरत केमिस्ट्री दिख रही है। अब कियारा के पति और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उन्हें बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। सिद्धार्थ ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कियारा की एक अनदेखी तस्वीर साझा की है।
तस्वीर
सिद्धार्थ ने साझा की कियारा की अनदेखी तस्वीर
सामने आए तस्वीर में कियारा गुलाबी रंग की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। सिद्धार्थ ने जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'मेरा पसंदीदा चेहरा, चाहे कहीं भी हो। जन्मदिन मुबारक हो लव।' इसके साथ उन्होंने 'वॉर 2' का गाना 'आवन जावन' लगाया है। बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा हाल ही में शादी के 2 साल बाद माता-पिता बने हैं। इस जोड़े ने 15 जुलाई को एक बेटी के रूप में अपनी पहली संतान का स्वागत किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
Sidharth Malhotra's cute birthday wish for her wifey Kiara Advani #SidharthMalhotra #KiaraAdvani #BirthdayWish pic.twitter.com/nS8RtaVOTq
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) July 31, 2025