
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'पंचायत' के निर्देशक दीपक मिश्रा से मिलाया हाथ, किया नई फिल्म का ऐलान
क्या है खबर?
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को आखिरी बार फिल्म 'युद्धा' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की तो खूब तारीफ हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब सिद्धार्थ ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसके लिए उन्होंने 'पंचायत' के निर्माता TVF के साथ हाथ मिलाया है।
फिल्म का नाम 'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' है। यह एक लोक पौराणिक थ्रिलर फिल्म है। इसके निर्देशन की कमान दीपक मिश्रा ने संभाली है।
नई फिल्म
कब रिलीज होगी फिल्म?
'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' को अगले साल छठ के खास मौक पर रिलीज किया जाएगा।
सिद्धार्थ ने फिल्म का ऐलान करते हुए लिखा, 'एक पावरहाउस टीम के साथ इस लोक थ्रिलर का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं। 2025 में बड़े पर्दे पर आप सभी द्वारा 'वन- फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' का अनुभव करने का इंतजार नहीं कर सकता।'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ अभिनेत्री सारा अली खान नजर आ सकती हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
AND ITS OFFICIAL - SIDHARTH MALHOTRA, EKTA KAPOOR & TVF JOIN HANDS ON VVAN#SidharthMalhotra partners with #EktaKapoor and #TVF on #VVAN to be helmed by #Panchayat fame #DeepakMishra. Filming begins in 2025, set for a October 2025 release. pic.twitter.com/OtS3lx3QJF
— Himesh (@HimeshMankad) November 8, 2024