सिद्धार्थ-कियारा की हल्दी की रस्म का पहला वीडियो आया सामने, हुआ वायरल
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों आज (7 फरवरी) को सात फेरे लेंगे। जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में दोनों की शादी के कार्यक्रम जोर शोर से शुरू हो गए हैं। सोमवार को सिद्धार्थ और कियारा की मेहंदी की रस्म हुई, वहीं आज उनकी हल्दी की रस्म होनी है। इससे पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पैलेस के अंदर का वीडियो आया सामने
हल्दी से पहले सूर्यगढ़ पैलेस के अंदर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कियारा-सिद्धार्थ की हल्दी की रस्म की तैयारियों को देखा जा सकता है। बता दें, इससे पहले दोनों के संगीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बरहाल, सिद्धार्थ और कियारा की शादी में करण जौहर, जूही चावला, शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, आकाश अंबानी और अश्विनी यार्डी शादी के जश्न में शामिल होने के लिए जैसलमेर पहुंच चुके हैं।