Page Loader
माहिरा शर्मा को चोट पहुंचाने के कारण घर से बेघर होंगे सिद्धार्थ शुक्ला! देखें वीडियो

माहिरा शर्मा को चोट पहुंचाने के कारण घर से बेघर होंगे सिद्धार्थ शुक्ला! देखें वीडियो

Nov 05, 2019
08:04 pm

क्या है खबर?

'बिग बॉस' और कंट्रोवर्सी का गहरा नाता है। इस समय 'बिग बॉस' का तेहरवां सीज़न प्रसारित हो रहा है और शो में हर रोज़ कई ट्विस्ट-टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। टास्क के दौरान कई बार 'बिग बॉस' के घर पर प्रतियोगी अग्रेसिव भी हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ आने वाले एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ होने वाला है। वायरल हो रहे है एक क्लिप में दिख रहा है कि सिद्धार्थ घर से बेघर होने वाले हैं।

जानकारी

सिद्धार्थ होंगे घर से बाहर!

सिद्धार्थ का गुस्सा कई बार शो में देखने को मिला है। हालांकि, 'बालिका वधू' अभिनेता की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है जो उन्हें काफी पसंद करती है। वहीं, वायरल हो रहे एक क्लिप में दिख रहा है कि सिद्धार्थ अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाते हैं और टास्क के दौरान माहिरा शर्मा को चोट पहुंचाते हैं। इस बात से नाराज़ होकर बिग बॉस खुद उन्हें घर से बाहर कर देते हैं।

क्लिप

माहिरा को चोट बचाएंगे सिद्धार्थ!

वायरल हो रहे क्लिप में दिख रहा है कि कैपटेंसी टास्क के लिए कंटेस्टेंट को ट्रस्ट पर बैग्स फेंकने हैं। टास्क में हर कोई सबसे पहले आगे पहुंचने की कोशिश करता है। टास्क के दौरान सिद्धार्थ, माहिरा को धक्का दे देते हैं। इससे माहिरा ज़मीन में गिर जाती हैं और उन्हें चोट लग जाती है। माहिरा को ज्यादा चोट से बचाने के लिए पारस छाबड़ा उन्हें बचाने के लिए आगे आते हैं।

जानकारी

सिद्धार्थ के सपोर्ट में आगे आए फैन्स

इसके बाद कंटेस्टेंट लीविंग एरिया में बैठे दिखते हैं। 'बिग बॉस', सिद्धार्थ को हिंसक रवैये के लिए उन्हें घर से बेघर करने का ऐलान करते हैं। इसके बाद कई फैन्स सिद्धार्थ के सपोर्ट में आगे हैं और ट्विटर पर #WeSupportSidShukla ट्रेंड कर रहा है।

संभावना

सीक्रेट रूम में जा सकते हैं सिद्धार्थ!

बता दें कि सिद्धार्थ, 'बिग बॉस 13' के प्रबल दावेदारों में से एक हैं। वहीं, पिछले हफ्ते शो से रश्मि देसाई, देवोलीना बैनर्जी और शेफाली बग्गा नॉमिनेट हुईं हैं। कहा जा रहा है कि रश्मि-देवोलीना को सीक्रेट रूम में भेजा जाने वाला है। ऐसे में कयास ये भी हैं कि हो सकता है कि सिद्धार्थ को रश्मि और देवोलीना के साथ सीक्रेट रूम में भेजा जाए। हालांकि, असल में क्या होगा ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा।