
सिद्धार्थ रॉय कपूर बना रहे हैं विलियम डेलरिम्पल की किताब 'द अनार्की' पर सीरीज
क्या है खबर?
सिद्धार्थ रॉय कपूर अपने प्रोडक्शन हाउस रॉय कपूर फिल्म्स और BAFTA विजेता 'द लास्ट किंग ऑफ स्कॉटलैंड' के लेखक-निर्देशक जेरेमी ब्रॉक के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं।
ब्रॉक लेखक विलियम डेलरिम्पल की किताब 'द अनार्की: द रिलेंटलेस राइज ऑफ द ईस्ट इंडिया कंपनी' का सीरीज के रूप में रूपांतरण करेंगे।
इस सीरीज को सिद्धार्थ रॉय कपूर के प्रोडक्शन हाउस और स्वतंत्र स्टूडियो वीप द्वारा सह-निर्मित किया जाएगा और इसका निर्माण अमेरिका, ब्रिटेन और भारत में होगा।
विस्तार
कई पुरस्कार जीत चुकी है डेलरिम्पल की 'द अनार्की'
डेलरिम्पल की पुस्तक की कहानी मुगल साम्राज्य के पतन के खिलाफ ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के उदय के इर्द-गिर्द घूमती है।
इस किताब ने कई पुरस्कार जीते हैं और यह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की शीर्ष 10 अनुशंसित पुस्तकों और 2019 में द वॉल स्ट्रीट जर्नल की सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों में रही है।
इस सीरीज में डेलरिम्पल एक रचनात्मक सलाहकार के रूप में काम करेंगे, जबकि वीप के पॉल ली और रॉय कपूर फिल्म्स के कपूर कार्यकारी निर्माता होंगे।
बयान
'द अनार्की' को पर्दे पर लाने के लिए उत्साहित हैं ब्रॉक
ब्रॉक 'मिसेज ब्राउन', 'ड्राइविंग लेसन्स', 'हाउ आई लिव नाउ' सहित अपने बेहतरीन कामों के लिए जाने जाते हैं।
वैरायटी के साथ इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं दुनिया के पहले वैश्विक वाणिज्यिक साम्राज्य के उदय के तहत डेलरिम्पल के भारत के व्यापक इतिहास को पर्दे पर दर्शाने के लिए उत्साहित हूं।"
उन्होंने कहा, "डेलरिम्पल की शानदार किताब का गेम ऑफ थ्रोन्स की तरह भव्य पैमाना है और 'सक्सेशन' के जैसी एक वास्तविक जीवन की कहानी है।"
बयान
कपूर ने की ब्रॉक की तारीफ
इस बीच कपूर ने कहा, "ब्रॉक की एक अपनी अलग पहचान है, जो ऐतिहासिक घटनाओं को बड़े बेहतर ढंग से पर्दे पर ले आते हैं और ऐसे में वह द अनार्की के लिए सबसे सही हैं।"
उन्होंने कहा, "डेलरिम्पल की द ईस्ट इंडिया कंपनी की कहानी ऐसी है, जो अब से ज्यादा कभी प्रासंगिक नहीं हो सकती और ब्रॉक की दृष्टि से हमें विश्वास है कि यह सांस्कृतिक और भौगोलिक सीमाओं को पार करेगी और दर्शकों को पसंद आएगी।"
बयान
लेखक को भी सीरीज से उम्मीद
लेखक डेलरिम्पल ने कुछ समय पहले कहा था, 'मुझे लगता है कि द अनार्की को एक सीरीज के रूप में बनाने के लिए सबसे सही किताब साबित होगी और कपूर से बेहतर इसे और कोई नहीं बना सकता। मुझे इस प्रोजेक्ट से काफी उम्मीदें हैं।'
विस्तार
2017 में बनी थी रॉय कपूर फिल्म्स
कपूर ने 2017 में डिज्नी से दूरी बनाई और अपने खुद के प्रोडक्शन हाउस रॉय कपूर फिल्म्म (RKF) की शुरुआत की।
उनके बैनर के तले बनी सबसे पहली फिल्म फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा की 'द स्काई इज पिंक' थी।
इसके बाद 'ये बैलेट' नाम से एक फिल्म नेटफ्लिक्स पर आई।
वह 'रॉकेट ब्वॉयज' और 'आरण्यक' जैसे वेब सीरीज का निर्माण कर चुके हैं।
उनके बैनर की गुजराती फिल्म 'द लास्ट शो' को काफी पसंद किया गया है।