Page Loader
करण के शो में बोले सिद्धार्थ मल्होत्रा, ब्रेकअप के बाद से आलिया भट्ट से नहीं मिला

करण के शो में बोले सिद्धार्थ मल्होत्रा, ब्रेकअप के बाद से आलिया भट्ट से नहीं मिला

Feb 04, 2019
05:16 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' अगले हफ्ते रिलीज़ होने के लिए तैयार है। काफी समय से खबरें चल रही हैं कि आलिया इन दिनों रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं। हालांकि दोनों ने ही इस पर कभी खुलकर बात नहीं की है। आलिया, रणबीर से पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रिश्ते में थीं। अब ब्रेकअप के लगभग दो साल बाद सिद्धार्थ ने मामले पर चुप्पी तोड़ी है और कई बड़े खुलासे किए हैं।

करण जौहर

आलिया और सिद्धार्थ के बीच नहीं कोई कड़वाहट

दरअसल, करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' के रविवार के एपिसोड में सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर मस्तीभरे अंदाज में दिखाई दिए। इस दौरान करण ने सिद्धार्थ से उनके और आलिया के रिलेशनशिप पर सवाल पूछा। जवाब में सिद्धार्थ ने कहा कि, ब्रेकअप के बाद वे आलिया से अब तक नहीं मिले हैं। उन्होंने ये भी साफ किया कि उनके और आलिया के बीच में कोई कड़वाहट नहीं है।

ट्विटर पोस्ट

'कॉफी विद करण 6' में आदित्य रॉय कपूर व सिद्धार्थ मल्होत्रा

यादें

आलिया के साथ कई अच्छी यादें

सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि हमारे ब्रेकअप को काफी वक्त हो गया है। जब दो लोग अलग होने का फैसला लेते हैं तो इसके पीछे कोई न कोई वजह जरूर होती है। जब दो लोग अलग हो जाते हैं तो आपको अपने साथ सिर्फ अच्छी यादों को ही रखना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में अपना पहला शॉट आलिया के साथ ही दिया था, इस वजह से उनके साथ कई यादें जुड़ी हैं।

जानकारी

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से सिद्धार्थ-आलिया ने किया था डेब्यू

बता दें कि, साल 2012 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। साल 2016 से सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आलिया भट्ट को डेट करना शुरू किया था।

डेट

जैकलीन को डेट करने की खबरों को बताया अफवाह

शो पर सिद्धार्थ ने जैकलीन फर्नांडिस को डेट करने की खबरों पर भी रिएक्शन दिया। उन्होंने माना कि जैकलीन के साथ उनका स्पेशल रिश्ता है और कहा कि वह उनकी बहुत अच्छी दोस्त हैं। इसके साथ ही सिद्धार्थ ने जैकलीन से डेटिंग की बातों को झूठा बताया। वहीं कियारा से डेटिंग की खबरों को लेकर सिद्धार्थ ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि यह खबरें सच हो जाएं। उन्होंने कियारा की तारीफ करते हुए उन्हें प्यारी लड़की बताया।