Page Loader
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पहली सालगिरह पर पत्नी कियारा आडवाणी पर लुटाया प्यार, साझा की अनदेखी तस्वीर 
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सालगिरह पर कियारा आडवाणी पर लुयाटा प्यार (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sidmalhotra)

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पहली सालगिरह पर पत्नी कियारा आडवाणी पर लुटाया प्यार, साझा की अनदेखी तस्वीर 

Feb 07, 2024
04:25 pm

क्या है खबर?

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज यानी 7 फरवरी को अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर दोनों सितारों ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक अनदेखी तस्वीर साझा की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'यह यात्रा या मंजिल नहीं है। हम दोनों एक-दूसरे का साथ देते हैं, जो मायने रखता है। यह कंपनी ही है जो मायने रखती है, जीवन नामक इस पागलपन भरे सफर में सबसे अच्छा साथी बनने के लिए धन्यवाद।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर और नोट

सिद्धार्थ-किरायार

ये हैं सिद्धार्थ और किराया की आगामी फिल्में 

सिद्धार्थ को इन दिनों अपनी पहली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में देखा जा रहा है। इसके बाद सिद्धार्थ फिल्म 'योद्धा' में नजर आएंगे। यह फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं और यह उनके करियर की पहली एक्शन फ्रैंचाइजी है। उधर, कियारा मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें वह राम चरण के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा कियारा के खाते से 'वॉर 2' जुड़ी है।