सिद्धार्थ आनंद का 'फाइटर' के संवादों की आलोचना पर बयान, बोले- पुलवामा हमले ने भरा क्रोध
सिद्धार्थ आनंद इन दिनों अपनी फिल्म 'फाइटर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी पहली बार पर्दे पर नजर आई है। फिल्म की रिलीज से पहले दर्शकों में उत्साह देखने को मिल रहा था तो बाद में इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। साथ ही इसके संवादों और लेखन की भी आलोचना हुई। अब निर्देशक ने फिल्म के कमजोर प्रदर्शन और संवादों की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलवामा हमले का जिक्र किया।
क्या कहना है सिद्धार्थ का?
गलाटा प्लस से बातचीत में सिद्धार्थ ने कहा कि वह पूरी तरह से देशभक्त हैं और उन्हें लगता है कि वह शायद पिछले जन्म में सैनिक थे। वह 'हकीकत' जैसी फिल्में देखकर बड़े हुए हैं, जो 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित थी और 'बॉर्डर' के गाने सुनकर वह रो जाते थे। उन्होंने कहा, "मैं झूठ नहीं बोलूंगा फिल्म में ऋतिक के संवाद वास्तव में मेरे थे। मैं ये बातें इसलिए कहना चाहता था क्योंकि मैं इन्हें महसूस करता हूं।"
सिद्धार्थ को फिल्मों में डायलॉगबाजी पसंद
सिद्धार्थ 'अग्निपथ' और 'हम' जैसी फिल्मों के निर्माता मुकुल आनंद और टीनू आनंद के परिवार से आते हैं। ऐसे में उनका कहना है कि वह फिल्मों में डायलॉगबाजी के साथ बड़े हुए हैं और उन्हें इसमें मजा आता है। उन्होंने कहा, "मुझे अपनी फिल्मों में डायलॉगबाजी करने का मौका बहुत कम मिलता है। इसमें ऋतिक के किरदार पर मेरे संवाद बिल्कुल सटीक बैठते हैं। वह ऐसा अपने देश के प्यार के लिए कर रहा है, न कि वेतन के लिए।"
वायुसेना पर काल्पनिक फिल्म नहीं बनाने चाहते थे सिद्धार्थ
सिद्धार्थ से यह पूछे जाने पर कि 'फाइटर' जैसी भारतीय फिल्मों में दुश्मन के लिए पाकिस्तान को ही क्यों चुना जाता है, जबकि हॉलीवुड की 'टॉप गन' जैसी फिल्मों में खलनायकों का कोई चेहरा नहीं होता। इस पर सिद्धार्थ का कहना था कि दर्शकों को हमेशा एक चेहरे की जरूरत होती है। वह भारतीय वायुसेना पर पूरी तरह से काल्पनिक फिल्म नहीं बनाना चाहते थे, जिसमें दिखने वाली चीजों से लोग खुद को न जोड़ सके।
पुलवामा हमले का किया जिक्र
सिद्धार्थ ने आगे 2019 में हुए पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा, "पुलवामा एक ऐसी घटना थी जिसने मुझे वास्तव में क्रोधित कर दिया था। ऐसे में इस मुद्दे पर फिल्म बनने का इंतजार था।" वह कहते हैं, "जाहिर तौर पर हमने फिल्म में पुलवामा हमले के इर्द-गिर्द बहुत सारी चीजों को काल्पनिक बनाया है। हमें उस संगठन का नाम बताना था, जिसने इस घटना को अंजाम दिया इसलिए हमने संगठन का नाम रखा और कुछ नहीं।"
बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को लेकर कही ये बात
'फाइटर' के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को लेकर निर्देशक ने कहा कि निर्माताओं के रूप में उनकी उम्मीदें थोड़ी अवास्तविक हो गई थीं। उन्होंने कहा, "फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई, जो कार्य दिवस होता है। हमने दोस्तों और परिवार के लिए स्क्रीनिंग आयोजित की और उनमें से कम से कम 40 प्रतिशत लोगों का सवाल था, क्या शो शाम को है?" ऐसे में निर्देशक को समझ आया कि लोग स्कूल या ऑफिस छोड़कर सुबह फिल्म कैसे देखेंगे, जिसका असर भी दिखा।"
पाकिस्तानी सितारों ने जताई थी आपत्ति
मालूम हो कि 'फाइटर' के ट्रेलर के सामने आने के बाद पाकिस्तानी सितारों ने भी फिल्म के संवादों पर आपत्ति जताई थी। दरअसल, ऋतिक पाकिस्तानी आतंकी से PoK को लेकर कहते हैं कि ये भारत का हिस्सा है, पाकिस्तान ने इस पर कब्जा किया है।