'फाइटर' पर सेंसर बोर्ड ने चलाई थी कैंची, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद बोले- कोई फर्क नहीं पड़ता
सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म 'फाइटर' लगातार चर्चा में है। सिद्धार्थ से लेकर दर्शकों तक सभी फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हैं। रिलीज से पहले CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने फिल्म में कुछ बदलाव करने के लिए कहा था। 4 बदलावों में 8 सेकेंड के दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन के इंटीमेट दृश्यों को हटाने का भी आदेश दिया गया था, जिसके बाद फिल्म U/A सर्टिफिकेट पाने में सफल रही। इन बदलावों पर अब सिद्धार्थ ने चुप्पी तोड़ी है।
CBFC की मांगों से संतुष्ट हैं सिद्धार्थ
सिद्धार्थ ने न्यूज 18 के साथ बातचीत में CBFC की तरफ से कराए गए बदलावों पर बात की। उन्होंने कहा कि वह इस बात से बिल्कुल परेशान नहीं हैं, क्योंकि CBFC की मांगों के कारण 'फाइटर' की कहानी पर कोई फर्क नहीं पड़ा। वह बोले, "मेरी फिल्मों में सब कुछ बहुत जैविक है, लेकिन हां, कभी-कभार आप ऐसे काम करते हैं, जो आपको लगता है कि जरूरी हैं। हालांकि, सेंसर बोर्ड के कुछ दिशा-निर्देश हैं जिन्हें हमें स्वीकार करना होगा।"
मागों को शांति से स्वीकारा- सिद्धार्थ
सिद्धार्थ ने आगे बताया कि जिस दृश्य में बदलाव की मांग की गई थी वह फिल्म के अंत में डाले गए एक गाने का एक शॉट था। उन्होंने कहा, "हमने विनम्रतापूर्वक उन बदलावों को स्वीकार कर लिया और इससे कहानी बिल्कुल भी नहीं बदलेगी। जो काटा गया है, वह फिल्म खत्म होने पर अंतिम क्रेडिट में है, इसलिए वे शॉट उतने महत्वपूर्ण नहीं थे।" हालांकि, सिद्धार्थ ने फिल्म से 25 सेकंड के ऑडियो सेगमेंट को हटाने पर कुछ नहीं कहा।
'टॉप गन' से हो रही तुलना देख खुश सिद्धार्थ
ऋतिक रोशन अभिनीत 'फाइटर' का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है यह चर्चा में है। हालांकि, कई लोग इसमें दिखाई गए स्टंट्स की तुलना टॉम क्रूज अभिनीत 'टॉप गन' से कर रहे हैं। लेकिन सिद्धार्थ तुलनाओं को तारीफ की तरह ले रहे हैं। वह बोले, "मैं इसे तारीफ के तौर पर लेता हूं। 'टॉप गन' मशहूर फिल्म और ब्रांड है। अगर ये तुलनाएं हो रही हैं तो इसका मतलब है कि 2 अलग-अलग दुनिया की तुलना हो रही है।"
CBFC ने ये बदलाव करने के दिए आदेश
फिल्म में जिन 4 बदलावों की मांग की गई थी, उनमें पहला यह था कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में धूम्रपान विरोधी मैसेज को हिंदी में दिखाने के लिए कहा था। आपत्तिजनक शब्द को हटाने या इसे म्यूट करने की मांग की गई। टीवी न्यूज के दृश्यों में 25 सेकंड के ऑडियो पार्ट को 23 सेकंड की ऑडियो में बदलने को कहा गया। कुछ विजुअल्स में भी बदलाव किया गया, जिसमें 8 सेकेंड के इंटीमेट दृश्य शामिल थे।
25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
भारतीय वायुसेना के देशसेवा के जज्बे को पर्दे पर लाने वाली ऋतिक, दीपिका पादुकोण अभिनीत 'फाइटर' कल (25 जनवरी) को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, ऋषभ साहनी जैसे कलाकार हैं। ऋषभ इसमें विलेन के किरदार में हैं।