सिद्धार्थ आनंद ने रॉम-कॉम छोड़ क्यों पकड़ी एक्शन फिल्मों की राह? निर्देशक ने किया खुलासा
सिद्धार्थ आनंद इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई 'फाइटर' की सफलता का आनंद ले रहे हैं। ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म को दर्शकों से शानदार समीक्षा मिल रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा था कि 'अंजाना अंजानी' जैसी रोम-कोम फिल्में बनाने वाले सिद्धार्थ एक्शन फिल्में भी बना सकते हैं? अगर नहीं तो हाल ही में सिद्धार्थ ने खुद बताया कि उन्होंने एक्शन शैली पर काम करना क्यों शुरू किया।
थकावट महसूस करने लगे थे सिद्धार्थ
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने खुलासा किया कि 'अंजाना अंजानी' का निर्देशन करने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि वह एक ही जैसी फिल्में बना रहे हैं। इसके बाद उन्होंने एक्शन शैली का रुख किया। सिद्धार्थ ने बताया कि रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत 'अंजाना अंजानी' बनाने के बाद जब भी वह रॉम कॉम शैली की फिल्में बनाने की सोचते थे तो उन्हें बहुत थकान महसूस होती थी।
रॉम-कॉम से ऊब गए थे सिद्धार्थ
सिद्धार्थ ने कहा कि अब उनसे सामान्य फिल्म नहीं बनेगी। निर्देशक बोले, "मुझसे अभी सामान्य फिल्म नहीं बनेगी। मैं खुद के विचारों को दोहराते-दोहराते ऊब गया हूं। मुझे लगता है कि मेरे साथ ऐसा तब हुआ था जब मैंने 'अंजाना अंजानी' बनाई थी। जब मैंने 'अंजाना अंजानी' बनाई तो मुझे लगा जैसे मैं रॉम कॉम शैली से ऊब गया हूं।" 'अंजाना अंजानी' इस शैली में सिद्धार्थ की 'सलाम नमस्ते', 'ता-रा रम-पम' और 'बचना ऐ हसीनों' के बाद चौथी फिल्म थी।
क्या 'फाइटर' का सीक्वल बनाएंगे निर्देशक?
सिद्धार्थ ने ऋतिक और दीपिका पादुकोण अभिनीत 'फाइटर' की सफलता के बीच बताया कि वह फिल्म का सीक्वल बनाएंगे या नहीं? उन्होंने कहा, "हां, इसका निर्णय दर्शक लेंगे। अभी देखते हैं अभी कुछ ही दिन हुए हैं। मुझे लगता है कि दर्शकों का प्यार तय करेगा कि हम क्या करेंगे। हमारे पास कुछ विचार हैं, जिन्हें हम अमल में लाना चाहते हैं।" हालांकि, उन्होंने कहा कि वह सीक्वल बनाने को लेकर भी उत्साहित नहीं हैं।
ऋतिक के साथ लव-स्टोरी बनाना चाहते हैं सिद्धार्थ
सिद्धार्थ ने यह भी जाहिर किया कि वह ऋतिक के साथ लव-स्टोरी पर आधारित फिल्म बनाना चाहते हैं। सिद्धार्थ बोले, "मैं फिल्म की शूटिंग के दौरान हमेशा ऋतिक से कहता था कि चलो एक रॉम-कॉम करते हैं और वह भी तैयार हैं। समस्या यह है कि मेरे पास स्टोरी नहीं है। मैं ऐसा करने के लिए बेकरार हूं।" उन्होंने उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा कि ऋतिक के साथ लव स्टोरी करने में मजा आएगा।
बॉक्स ऑफिस पर छाई 'फाइटर'
गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई 'फाइटर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सभी को हैरान कर रहा है। सैक्निल की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 4 दिनों के अंदर 118 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ऋतिक और दीपिका के अलावा फिल्म में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर जैसे कलाकार मौजूद हैं। इन अनुभवी सितारों के अभिनय की तारीफ के साथ ही फिल्म में विलेन बने ऋषभ साहनी भी वाहवाही लूट रहे हैं।