कब आ रहा है 'मिर्जापुर 2'? गोलू ने दिया जवाब
'मिर्जापुर' डिजिटल प्लेटफॉर्म का एक ऐसा शो रहा है जिसके हर एपिसोड को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके बाद से ही दर्शक लंबे समय से केवल यही सवाल कर रहे हैं कि 'मिर्जापुर 2 कब आ रहा है?' इसका पहला भाग अमेजॉन प्राइम पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक थी। अब इसमें गोलू का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने 'मिर्जापुर 2' की रिलीज डेट को लेकर बात की है।
श्वेता त्रिपाठी ने बताया, कैसी चल रही है 'मिर्जापुर 2' की रिलीज की तैयारी
श्वेता त्रिपाठी ने कोईमोई से 'मिर्जापुर 2' के बारे में बात करते हुए कहा, "इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम बहुत अच्छा और वक्त पर चल रहा था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से यह भी रुक गया। मैं उम्मीद करती हूं सबकुछ जल्द ही फिर से ठीक हो जाएगा। इसलिए तब तक तो इस बात की कोई गारंटी नहीं दी जा सकती कि यह कब रिलीज होगा, लेकिन मैं वादा करती हूं यह जब आएगा तब भौकाल जरूर होगा।"
श्वेता त्रिपाठी ने गोलू के लुक में किया दर्शकों को दीवाना
'मिर्जापुर' के पहले सीजन में जहां श्वेता के किरदार गोलू को जहां पढ़ाकू और एक शरीफ लड़की के रूप में देखा गया था। वहीं अब वह इसके दूसरे सीजन में हाथ में बंदूक थामे लोगों की जान लेते हुए दिखाई देंगी। वहीं पहले सीज़न के आखिरी एपिसोड में रति शुक्ला का बेटा शरद दिखता है। ऐसे में इस बात का भी अनुमान है कि रति का बेटा नए सीज़न में अपने पिता की हत्या का बदला ले।
शूटिंग के दौरान था सभी पर दबाव
श्वेता ने कहा कि जब वे इसकी शूटिंग कर रहे थे, सभी बहुत दबाव महसूस कर रहे थे। उन्होंने आगे बताया, "आजतौर पर जब भी हम शूटिंग करते हैं तो पूरे क्रू को पता होता है कि कहानी कहां पर है, कहां तक जाएगी। लेकिन मिर्जापुर के सेट पर हर कोई आपस में केवल इसकी उत्सुकता में लड़ रहा होता था। मैंने इससे पहले कभी क्रू को किसी प्लॉट में इतनी दिलचस्पी लेते हुए नहीं देखा।"
पिछले सीरीज ने मचा दिया था हंगामा
करण अंशुमन और गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'मिर्जापुर' को खासतौर पर उत्तर भारत में पसंद किया गया था। सीरीज़ में श्वेता त्रिपाठी के अलावा पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मेसी, अली फजल, दिव्येन्दु शर्मा, रसिका दुग्गल, श्रिया पिलगांवकर और जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में दिखे थे। पहले भाग को देखने के बाद ये तो तय है कि 'मिर्जापुर' के दूसरे भाग में कई ट्विस्ट और टर्न दिखने को मिलने वाले हैं।
जारी हो चूका है 'मिर्जापुर 2' का टीज़र
मिर्जापुर का पहला सीजन नवंबर 2018 में आया था। 2019 में इसका एक साल पूरा होने पर 'मिर्जापुर 2' का टीज़र रिलीज किया गया था। पंकज त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू करते ही इसके टीज़र को शेयर किया था।